नहीं रहेंगे टिफिन के पीछे रोते! पोहा चीला खाकर बच्चे कहेंगे- और दो!
Food Jul 26 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सामग्री (Ingredients):
1 कप पोहा
½ कप दही
½ कप सूजी
1 कद्दूकस की हुई गाजर
¼ कप बारीक कटी शिमला मिर्च
¼ कप बारीक कटा प्याज
बारीक धनिया पत्ता
1-2 कटी हरी मिर्च
नमक स्वादानुसार
¼ टीस्पून हल्दी
पानी
तेल
Image credits: Pinterest
Hindi
पोहा भिगोना
पोहा को धोकर 5-7 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। फिर पानी निकालकर उसे हल्का मैश करें ताकि मुलायम हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर तैयार करना
मैश किए पोहा में दही, सूजी, कटी सब्जियां, नमक, हल्दी और थोड़ी-सी पानी डालकर गाढ़ा बैटर बनाएं। इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर की स्थिरता चेक करें
बैटर न ज्यादा पतला हो न ज्यादा गाढ़ा। अगर ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी मिलाएं। इसे डोसा बैटर जैसा रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हेल्दी पोहा चीला
बच्चों के लिए नाश्ता और टिफिन में क्या बनाएं ये सोच-सोचकर हो जाते हैं परेशान, तो टेंशन न लिजिए। आज हम आपके साथ पोहा और सूजी से बनी हेल्दी चीला की रेसिपी शेयर करेंगे।
Credits: Instagram (foodies_by_neha)
Hindi
तवा गरम करें
नॉनस्टिक तवा गरम करें, थोड़ा तेल लगाएं और एक करछी बैटर डालकर गोल घुमाते हुए फैलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सेंकना
धीमी आंच पर दोनों साइड सुनहरा होने तक सेंकें। चाहें तो घी भी लगा सकते हैं स्वाद बढ़ाने के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
सर्विंग टिप
चीला तैयार है, इसे धनिया-पुदीना चटनी, टोमैटो सॉस या दही के साथ बच्चों को टिफिन में दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हेल्दी टिप्स:
बैटर में पनीर के टुकड़े मिलाकर प्रोटीन बढ़ा सकते हैं।
बच्चों को लुभाने के लिए ऊपर से चीज भी डाल सकते हैं।
बैटर को रात में बनाकर फ्रिज में रख दें तो सुबह जल्दी बन जाएगा।