15 मिनट में बनाएं पनीर पसंदा, होटल जैसा स्वाद अब घर पर!
Food Jul 24 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पनीर रेडी करें
500 ग्राम पनीर को बीच में से चाकू से चीर लें ताकि उसके अंदर स्टफिंग भरी जा सके। ध्यान रखें कि पनीर टूटे नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टफिंग बनाएं:
150 ग्राम कद्दूकस किया पनीर,
1 टीस्पून अदरक
2 हरी मिर्च
बादाम-काजू
जीरा पाउडर
गरम मसाला
इलायची पाउडर
चाट मसाला
धनिया
1 टीस्पून शक्कर और नमक मिलाकर मिश्रण तैयार कर पनीर में भरें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पनीर को फ्राई करें
भरवां पनीर को हल्के हाथ से तेल में शैलो फ्राई करें ताकि वह क्रिस्पी हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
पनीर पसंदा की रेसिपी
अब नहीं लगेंगे घंटो की मेहनत, फटाफट बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर पसंदा। ये रेसिपी बेहद कमाल, आसान और खाने में स्वादिष्ट लगती है। फटाफट बनाएं और नान या रोटी-चावल के साथ स्वाद लें।
Credits: Instagram (spoonsofdilli)
Hindi
ग्रेवी की शुरुआत:
पैन में 1-2 चम्मच तेल डालें।
उसमें 1 टीस्पून जीरा, लाल मिर्च, तेज पत्ता, बड़ी इलायची, दालचीनी डालें।
फिर डालें 2 हरी मिर्च, 7-9 लहसुन, 2-3 प्याज और टमाटर।
नमक और 12-15 काजू डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
दही और मसाले मिलाएं:
एक बाउल में 1 कप दही लें। उसमें 2 टेबलस्पून शाही पनीर मसाला मिलाएं। यह ग्रेवी में रिचनेस लाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्रेवी को पीसें:
जब मसाले ठंडे हो जाएं तो खड़े मसाले निकालकर बाकी सबको पीस लें। पीसते समय बर्फ के टुकड़े डालें ताकि रंग और स्वाद बना रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्रेवी को तैयार करें:
अब 2 टेबलस्पून बटर गरम करें, उसमें 1 टेबलस्पून कश्मीरी मिर्च पाउडर डालें। पिसी हुई ग्रेवी को छानकर डालें। ऊपर से कसूरी मेथी और फ्रेश क्रीम डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिश को गरमा-गरम सर्व करें:
अब फ्राई किए हुए पनीर को ग्रेवी में डालें और गरमा-गरम रोटी, नान या पराठे के साथ सर्व करें। स्वाद ऐसा कि हर कोई पूछेगा—ये होटल से मंगवाया क्या?