Hindi

नहीं खलेगी सांभर की कमी, इडली-डोसा के लिए झटपट बनाएं खीरे की चटनी

Hindi

सामग्री (Ingredients):

  • खीरा 
  • नारियल 
  • भुनी मूंगफली और चना दाल
  • हरी मिर्च – 1-2
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा
  • इमली – ½ टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी 

तड़के के लिए:

  • राई
  • उड़द दाल
  • करी पत्ता 
  • साबुत लाल मिर्च
  • हींग
  • तेल
Image credits: Instagram
Hindi

भूनने की सामग्री:

  • 1 टीस्पून तेल में थोड़ा सा उड़द दाल (1/2 टेबलस्पून), चना दाल (1/2 टेबलस्पून) और कुछ करी पत्ते हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
Image credits: Instagram
Hindi

मिक्सिंग:

  • अब एक मिक्सी जार में कटा हुआ खीरा, भुनी हुई दालें, हरी मिर्च, अदरक, नारियल, इमली और नमक डालें।
Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल खीरे की चटनी

  • इडली-डोसा के लिए सांभर बनाने का नहीं है वक्त, तो बनाएं खीरा की चटनी वो भी साउथ इंडियन स्टाइल में। नारियल, मूंगफली और खीरा की ये चटनी इतनी स्वादिष्ट है कि हर बार खाने का मन करेगा।
Credits: Instagram (foodies_by_neha)
Hindi

पानी डालें

  • स्वादानुसार थोड़ा पानी मिलाएं और सारी चीजों को पीसकर एक स्मूद चटनी बना लें।
Image credits: Instagram
Hindi

तड़के की तैयारी

  • एक छोटा पैन लें और उसमें 1 टीस्पून तेल गरम करें। उसमें 1/2 टीस्पून राई, 1 सूखी लाल मिर्च और कुछ करी पत्ते डालें।
Image credits: Instagram
Hindi

चटनी में तड़का डालें:

  • तैयार तड़का चटनी के ऊपर डालें और अच्छे से मिला लें।
Image credits: Instagram
Hindi

सर्विंग का तरीका:

  • चटनी को ठंडी या रूम टेम्परेचर पर इडली, डोसा या अप्पम के साथ सर्व करें।
Image credits: Instagram
Hindi

स्टोरेज टिप:

  • फ्रिज में रखकर 2 दिन तक उपयोग कर सकते हैं। नारियल की जगह मूंगफली या भुना चना डालकर इसे लंबे समय तक स्टोर करने लायक बनाया जा सकता है।
Image credits: Instagram

15 मिनट में बनाएं पनीर पसंदा, होटल जैसा स्वाद अब घर पर!

बारिश का मजा होगा दोगुना, ट्राई करें देसी इंडियन मसाला मैकरोनी रेसिपी

बरसात में पकौड़ा खाकर हो चुके हैं बोर, तो झटपट बनाये क्रिस्पी मंचूरियन

बिना शक्कर क्रीम के बनाएं मैंगो आइक्रीम, बच्चों के लिए टेस्टी के साथ हेल्दी ट्रीट