Hindi

7 मिनट के एफर्ट से बनाएं स्पंजी रसगुल्ला, कभी फेल नहीं होगी ये रेसिपी

Hindi

आवश्यक सामग्री (Ingredients):

  • फुल फैट गाय का दूध – 1 लीटर
  • सिरका – 1 से 2 टेबलस्पून
  • सूजी (भुनी हुई) – 1 टेबलस्पून
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • चीनी – 1 कप
  • पानी – 3 कप
Image credits: Pinterest
Hindi

दूध फाड़ना और छैना तैयार करना:

  • 1 लीटर फुल फैट गाय का दूध उबालें और उसमें 1-2 टेबलस्पून सिरका डालें। जैसे ही दूध फटे, गैस बंद करें। इससे नरम और अच्छी क्वालिटी की छैना मिलेगी।
Image credits: Freepik
Hindi

फटे दूध को छान लें

  • फटे दूध को छानकर अच्छे से ठंडे पानी से धोएं ताकि सिरके की खटास निकल जाए। फिर उसे अच्छे से निचोड़कर 30 मिनट के लिए मलमल के कपड़े में टांग दें।
Image credits: Freepik
Hindi

ठंडे पानी से धोना है जरूरी

  • फटे दूध को छानकर अच्छे से ठंडे पानी से धोएं ताकि सिरके की खटास निकल जाए। फिर उसे अच्छे से निचोड़कर 30 मिनट के लिए मलमल के कपड़े में टांग दें।
Image credits: Freepik
Hindi

स्मूद और बिना लंप्स वाला मिश्रण बनाएं

  • छैना में 1 टेबलस्पून भुनी हुई सूजी और 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर डालें। अब इसे कम से कम 5 मिनट तक अच्छी तरह मसलकर चिकना और लंप-फ्री बना लें।
Image credits: Freepik
Hindi

रसगुल्ले के आकार पर दें ध्यान

  • मिश्रण से छोटे-छोटे बराबर साइज के गोल बॉल्स बनाएं। ध्यान रहे कि दरार न हो, वरना ये चाशनी में टूट सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi

चाशनी बनाने का सही अनुपात

  • एक प्रेशर कुकर में 3 कप पानी और 1 कप चीनी लें। साथ में 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर डालकर तेज आंच पर 2-3 मिनट उबालें।
Image credits: Getty
Hindi

बॉल्स डालते समय गैस तेज रखें

  • जैसे ही चाशनी उबलने लगे, उसमें तैयार रसगुल्ले डालें और कुकर का ढक्कन बंद करें। तेज आंच पर 2 सीटी आने दें।
Image credits: Getty
Hindi

धीमी आंच पर पकाएं ताकि रसगुल्ले फूलें

  • अब गैस धीमी करके 8-10 मिनट और पकाएं। इससे रसगुल्ले अच्छे से अंदर तक चाशनी सोख लेंगे और स्पॉन्जी बनेंगे।
Image credits: freepik
Hindi

ठंडा होने पर परोसें

  • कुकर ठंडा होने दें। फिर उसे खोलकर रसगुल्लों को 2-5 मिनट और उबालें ताकि वे ज्यादा रसीले बनें। अब परोसने के लिए तैयार हैं।
Image credits: Getty
Hindi

एक्सट्रा टिप्स (Tips)

  • दूध में सिरका डालते वक्त आंच बंद न करें, उबाल में ही डालें ताकि दूध अच्छे से फटे।
  • छैना में पानी बिल्कुल नहीं रहना चाहिए वरना बॉल्स टूट सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi

टिप्स

  • रसगुल्ला बॉल्स डालने से पहले चाशनी अच्छी तरह उबल रही हो।
  • एक ही साइज की बॉल्स बनाएं ताकि पकने में समानता रहे।
Image credits: Getty

न फंगस, न बदबू! स्प्राउट्स बनाने का सबसे आसान और क्लीन तरीका

मूंग दाल पकौड़ा बनेंगे कम ऑयली और क्रिस्पी, अपनाएं सिंपल 7 टिप्स

Poha Veggie Chilla: नहीं रहेंगे टिफिन के पीछे रोते! पोहा चीला खाकर बच्चे कहेंगे- और दो!

नहीं खलेगी सांभर की कमी, इडली-डोसा के लिए झटपट बनाएं खीरे की चटनी