Hindi

Usefull Kitchen Tips: 10 किचन हैक्स जो किचन का काम बना देंगे सुपर ईजी

Hindi

प्याज काटते वक्त नहीं आएंगे आंसू

प्याज काटते वक्त आंसू आ जाते हैं। इससे बचने के लिए आप प्याज को 5 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें। इसके बाद प्याज काटना आसान हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू से ज्यादा रस चाहिए तो माइक्रोवेव का सहारा

नींबू को काटने से पहले उसे 15-20 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें या हथेली से दबाते हुए रोल करें। इससे उसमें से ज्यादा जूस निकलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लहसुन छीलना हो आसान

लहसुन की कलियों को एक जार या स्टील के बाउल में डालकर जोर से हिलाएं। कुछ ही सेकेंड में उनका छिलका अलग हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

बटर या घी जल जाए तो?

अगर आपका बटर या घी जल जाए तो उसमें एक ब्रेड स्लाइस डालें और कुछ देर बाद निकाल लें। जला हुआ फ्लेवर काफी हद तक कम हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

शहद चिपकता है तो करें ये काम

शहद को चम्मच में डालते वक्त अगर उसे पहले हल्के से तेल में डिप कर लें तो शहद चम्मच से बिना चिपके निकल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

नमक ज्यादा पड़ जाए तो?

सब्जी या दाल में नमक ज्यादा हो जाए तो उसमें एक उबला हुआ आलू या आटा गूंथी हुई लोई डाल दें। यह एक्स्ट्रा नमक सोख लेती है।

Image credits: Gemini
Hindi

मिर्ची काटते वक्त जलन न हो

हरी मिर्च काटते समय उंगलियों में जलन से बचना है तो हाथों पर थोड़ा सा तेल रगड़ लें। इससे जलन कम होगी।

Image credits: social media
Hindi

अंडा उबालते वक्त न फटे

अंडा उबालते समय पानी में एक चुटकी नमक या थोड़ा सा सिरका डालें। इससे अंडा फटेगा नहीं और आसानी से छिल जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

सूखी रोटी को मुलायम करने का तरीका

सूखी रोटी पर हल्का पानी से स्प्रे करें और फिर तवे पर सेकें। रोटी पहले की तरह मुलायम हो जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जले हुए बर्तन को साफ करने हैक्स

जले हुए बर्तन में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब करें, बर्तन चमक उठेगा।

Image credits: freepik

बैटर में छिपा है सॉफ्ट इडली का राज, आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां?

बीच से कच्ची मालपुआ? ये 7 गलतियां छोड़ दीजिए, फिर देखिए कमाल!

सूखी सब्जी में तेज हो गया नमक, तो इन 6 टिप्स से करें टेस्ट बैलेंस

7 मिनट के एफर्ट से बनाएं स्पंजी रसगुल्ला, कभी फेल नहीं होगी ये रेसिपी