Hindi

जन्माष्टमी पर माखन बनाते वक्त न करें ये 6 गलतियां, नहीं बनेगी सॉफ्ट

Hindi

ठंडा मलाई इस्तेमाल करना

माखन निकालने के लिए हमेशा कमरे के तापमान वाला मलाई लें, वरना माखन जल्दी नहीं बनेगा।

Image credits: Istock
Hindi

अत्यधिक पानी डालना

पानी सिर्फ थोड़ा-सा डालें, ज्यादा पानी से माखन में स्वाद और रिचनेस कम हो जाएगी।

Image credits: Istock
Hindi

लो स्पीड पर मथना

मथने की स्पीड सही रखें, बहुत धीमी स्पीड से माखन बनने में वक्त लगेगा और बनावट खराब होगी।

Image credits: Istock
Hindi

ताजगी की अनदेखी

फ्रिज में रखी कई दिन पुरानी क्रीम से माखन बनाने से उसका स्वाद फीका और महक खराब हो सकती है।

Image credits: Istock
Hindi

सही समय पर अलग न करना

जब माखन और छाछ अलग हो जाएं तो तुरंत माखन को निकाल लें, देर करने पर स्वाद बदल सकता है।

Image credits: Istock
Hindi

धोना भूल जाना

माखन को ठंडे पानी से अच्छे से धोना जरूरी है, ताकि छाछ बची न रहे और माखन ज्यादा समय तक ताजा रहे।

Image credits: Istock

जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं धनिया पंजीरी का भोग, देखें रेसिपी

Usefull Kitchen Tips: 10 किचन हैक्स जो किचन का काम बना देंगे सुपर ईजी

बैटर में छिपा है सॉफ्ट इडली का राज, आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां?

बीच से कच्ची मालपुआ? ये 7 गलतियां छोड़ दीजिए, फिर देखिए कमाल!