15 मिनट में बनाएं Cheese ! दूध और 10 रुपए वाला सफेद पाउडर करेगा कमाल
Food Sep 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Meta AI
Hindi
घर पर चीज कैसे बनाएं?
आजकल पिज्जा से लेकर नॉर्मल टोस्ट तक चीज का इस्तेमाल किया जाता है। आप भी प्रोसेस्ड चीज खाकर थक चुकी हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि 15 मिनट के अंदर दूध से कैसे चीज बनता है।
Image credits: Meta AI
Hindi
दूध से चीज कैसे बनाएं ?
जिस तरह दूध से पनीर बनाया जा सकता है, ठीक उसी तरह चीज भी बनाया जा सकता है। आपको चीज तैयार करने के लिए दो सीक्रेट इंग्रीडिएंट व्हाइट विनेगर और ENO की जरूरत पड़ेगी।
Image credits: Meta AI
Hindi
चीज बनाने का आसान तरीका
दूध को हल्का गरम कर लें, ध्यान रहें इसे खौलाना नहीं है। हल्का उबाल आने पर गैस बंद कर दें, एक कटोरी में थोड़ा सा व्हाइट विनेगर लें और इसमें पानी मिलाकर हल्के हाथों से दूध में डालें।
Image credits: Meta AI
Hindi
पानी और पनीर को अलग करें
विनेगर मिलाने के बाद धीरे-धीरे पानी और पनीर अलग हो जाएगा। अब किसी कॉटन कपड़े में पनीर को अलग कर लें और इसे पानी से धोलें ताकि सिरके का स्वाद चला जाए।
Image credits: Meta AI
Hindi
चीज बनाने का तरीका
पानी निकालते वक्त ज्यादा ताकत नहीं लगानी है, वरना चीज सेट नहीं होगा। पानी निकलने पर इसे रख दें। अब एक ग्लास में पानी-ईनो लें और तबतक चलाते रहें जब तक झाग खत्म न हो जाए।
Image credits: Meta AI
Hindi
दूध से चीज कैसे बनता है?
ग्राइंडर जार में पनीर डालें, उसमें ईनो वाला सॉल्युशन मिलाएं। फिर दो चम्मच घी, हल्दी, हल्का नमक एड कर और ब्लेंड करें। पानी का इस्तेमाल नहीं करना है। बस चीज तैयार है।
Image credits: Meta AI
Hindi
चीज फ्रिज में कैसे स्टोर करें ?
चीज को स्टोर करने के लिए एक बॉक्स में बैटर पेपर लगाकर घी लगाएं, उसमें चीज डालें ऊपर से प्लास्टिक लगाकर फ्रिज में सेट होने के 2-3 घंटे के लिए रख दें और जरूर पड़ने पर इस्तेमाल करें।