Hindi

बिना शक्कर और गुड़ के भी पिएं मीठी चाय, जानें 5 हेल्दी स्वीटनर

Hindi

चाय में चीनी की जगह क्या यूज करें ?

चीनी वाली चाय स्वाद तो देती है लेकिन सेहत बिगाड़ती है। ऐसे में अगर आप शुगर छोड़ना चाहते हैं लेकिन मीठी चाय पीनी है तो शक्कर के अलावा ऐसी कई चीजें जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय में चीनी के अलावा मिठास कैसे लाएं ?

अगर आप भी मीठे से हटकर हेल्दी चाय पीना चाहते हैं तो इन 5 चीजों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ये आपका स्वाद तो बनाएगी साथ ही सेहत का ख्याल भी रखेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नारियल चीनी

कोटोनट शुगर नारियल के खोबरे से निकलती है,जो ब्राउन शुगर सी मिठास देती है। इसमें आयरन-जिंक जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं।1 छोटी चम्मच नारियल चीनी सामान शक्कर के मुकाबले मीठी होती है।

Image credits: Meta AI
Hindi

खजूर सिरप

खजूर सेहत के लिए फायदेमंद है। इससे भी सिरप तैयार किया जाता है, जो प्राकृतिक तौर पर फाइबर, आयरन से भरपूर होता है। इसका स्वाद गुड़ जैसा होता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

स्टेविया शुगर

स्टेविया प्राकृतिक पौधे से निकली 0 केलोरी स्वीटनर है। इसमें चीनी के मुकाबले 300गुना ज्यादा मिठास होता है। चाय में इसकी कुछ ड्रॉप्स की काफी है। शुगर कंट्रोल के लिए इसे चुन सकते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

मेपल सिरप

मेपल सिपर का इस्तेमाल विदेशों में किया जाता है। इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 1 छोटी चम्मच मेपल सिरप चाय को मीठा कर देता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

शहद

आखिर में नाम आता है शहद का जो लगभग हर घर में होता है। चाय में मिठास घोलने के लिए 1 छोटा चम्मच शहद काफी होता है। 

Image credits: Meta AI

नेपाली मोमो ही नहीं ये 7 डिश भी है फेमस, जाएं तो एक बार जरूर चखें

जन्माष्टमी पर माखन बनाते वक्त न करें ये 6 गलतियां, नहीं बनेगी सॉफ्ट

जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं धनिया पंजीरी का भोग, देखें रेसिपी

Usefull Kitchen Tips: 10 किचन हैक्स जो किचन का काम बना देंगे सुपर ईजी