Hindi

चाय संग ये 6 स्नैक्स खाने से तुरंत बचें, डॉक्टर भी देते हैं चेतावनी

Hindi

चाय संग अवॉइड करें ये आइटम

कुछ चीजें चाय के साथ मिलकर Acidity, Digestion Problem जैसी परेशानियां बढ़ा देती हैं।जानें वो 7 फूड आइटम कौन से हैं जिन्हें चाय के साथ हरगिज नहीं खाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

बेसन वाले पकौड़े और नमकीन स्नैक्स

ध्यान रहे चाय में मौजूद Tannins और बेसन या तले हुए स्नैक्स पचने में बहुत भारी होते हैं। इससे Acidity और Bloating की दिक्कत हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

छाछ या दही

अगर आपने चाय के तुरंत बाद छाछ या दही ले लिया तो Digestive Conflict होता है यानी चाय गर्म होती है और दही ठंडा। दोनों असर को रिवर्स कर देते हैं न चाय का फायदा मिलता है न दही का।

Image credits: Freepik
Hindi

अंडा या एग सैंडविच

कई लोग प्रोटीन के नाम पर Egg Omelette + Chai खाते हैं, लेकिन यह कॉम्बिनेशन Protein Absorption को रोकता है। यानी अंडे का प्रोटीन शरीर में ठीक से काम नहीं कर पाता।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रेड और मक्खन

सुबह-सुबह ब्रेड-बटर और चाय का कॉम्बिनेशन तो बहुत लोग खाते हैं, लेकिन ब्रेड में यीस्ट और चाय में मिल्क प्रोटीन साथ मिलकर Digestion Slow कर देते हैं। इससे सुस्ती और पेट भारी लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू या खट्टे फलों के साथ चाय

अगर आपने अभी-अभी चाय पी है तो नींबू पानी, जामुन, संतरा या कोई Citrus Fruit तुरंत न खाएं। चाय में मौजूद कैफीन और खट्टे तत्व मिलकर Enamel Damage और पेट में जलन पैदा कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉकलेट या मीठी क्रीम वाली चीजें

चॉकलेट या Cream Biscuit के साथ चाय लेना Extra Sugar Overload कर देता है। इससे वेट गेन होने के साथ ही Blood Sugar Level भी तेजी से बढ़ती है।

Image credits: Freepik

Navratri में कद्दू से मिलेगा सुपर पावर, बनाएं 6 टेस्टी डिश

प्रोटीन रिच कुट्टू आटा बनता है फलों के बीज से, नवरात्रि में बनाएं 6 स्वादिष्ट रेसिपी

15 मिनट में बनाएं Cheese ! दूध और 10 रुपए वाला सफेद पाउडर करेगा कमाल

बिना शक्कर और गुड़ के भी पिएं मीठी चाय, जानें 5 हेल्दी स्वीटनर