ना गलेगी ना सूखेगी, 4 हफ्तों तक गाजर रहेगी फ्रेश, बस अपनाएं ये तरीका
Food Oct 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
गाजर हर किचन का जरूरी हिस्सा
हम सबके किचन में गाजर एक जरूरी सब्जी होती है। चाहे सलाद में हो, सब्जी में हो या फिर गाजर पुलाव बनाना हो। लेकिन अक्सर कुछ ही दिनों में गाजर खराब हो जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फूड कोच अमांडा रोचियो ने दी टिप्स
कभी यह गल जाता है, तो कभी फफूंदी लग जाती है। ऐसे में फूड कोच अमांडा रोचियो ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा आसान हैक बताया है, जिससे गाजर को 4 हफ्तों तक फ्रेश रखा जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गाजर को वेजिटेबल ड्रॉअर में रखना बड़ी गलती
अमांडा के मुताबिक, ज्यादातर लोग गाजर को फ्रिज के वेजिटेबल ड्रॉअर में रख देते हैं, बिना यह सोचे कि यह सही तरीका है या नहीं। यही सबसे बड़ी गलती होती है।
Image credits: Getty
Hindi
फ्रिज में रखने की वजह से खराब होता है गाजर
उन्होंने बताया कि फ्रिज का ड्रॉअर बार-बार खुलने से तापमान और नमी (humidity) बदलती रहती है, जिससे गाजर जल्दी खराब हो जाती है।
Image credits: Freepik
Hindi
ऐसे गाजर को करें स्टोर
सबसे पहले गाजर को पैकेट से निकालें। एक ढक्कन वाले कंटेनर में रखें। उस कंटेनर को पानी से भर दें ताकि गाजर पूरी तरह डूबी रहे। फिर फ्रिज के बीच वाले हिस्से में रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
हर 5-6 दिन में पानी बदलें।
इस तरीके से गाजर चार हफ्तों तक ताजा रहती है और खराब नहीं होती।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों काम करता है यह तरीका
गाजर को स्थिर तापमान और नमी पसंद होती है। जब आप उसे पानी में रखते हैं, तो वह सूखने या सड़ने से बची रहती है।