न स्नैक्स न सब्जी, दिवाली पर सबको भाएंगी 5 हैदराबादी चटनी रेसिपी
Food Oct 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
दिवाली पर बनाएं हैदराबादी चटनी
दिवाली पर अगर किचन में नहीं रहना चाहती हैं तो स्मार्ट तरीका अपनाते हुए अभी से लजीज 5 विभिन्न प्रकार की हैदराबादी चटनी बनाकर रख लें। इसे आप स्नैक और पराठा-पूरी संग सर्व कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नारियल पुदीना की चटनी
पुदीना, नारियल, मिर्च, अदरक और स्वादनुसार नमक डालकर पीस लें। अगर आप चटनी में सोंधापन चाहते हैं तो दो चम्मच चना दाल मिलाएं। ये चटनी को गाढ़ा करती है। इसे डडली-वड़ा के साथ सर्व करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहसुन की चटनी रेसिपी
मेहमानों को लहसुन और खड़े लाल मिर्च से बनने वाली ये चटनी बनाएं। गार्लिक-मिर्च, खड़े मसालों और नमक को पीस लें। एक पैन में तेल गरम कर इसे फ्राई कर लें। आप इसे रोल-मोमो संग सर्व करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टमाटर और प्याज की चटनी
चटनी में टमाटर और प्याज स्वाद बढ़ा देता है। पैन में मिर्ची, टमाटर और प्याज को पका लें और फिर इसे ग्राइंडर में जीरा और नमक मिलाकर पीस लें। ये चटनी पराठा और पूरी संग अच्छी लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मूंगफली-धनिया चटनी
भुनी मूंगफली, धनिया, लहसुन, नींबू का रस और मिर्च के साथ पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पैन में फ्राई कर करी पत्ता से तड़का लगाएं। ये चटनी कड़वे और खट्टा दोनों स्वाद देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
टमाटर की चटनी
अगर मेहमानों को पनीर से हटकर कुछ खिलाना चाहती है तो टमाटर को गैस में भून लें। ऊपरी छिलका हटाकर हरी मिर्च और मसालें मिलाएं फिर इसे फ्राई करके सर्व करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
चटनी बनाने के टिप्स
अगर आप चटनी को स्टोर करना चाहती हैं तो एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। ऊपर बताई गई सभी चटनियों को 2-3 दिन के लिए फ्रिज में आसानी से स्टोर किया जा सकता है।