Hindi

भाई दूज पर भाई को 15 मिनट में बनाकर खिलाएं 7 इंस्टेंट मिठाई

Hindi

माइक्रोवेव रबड़ी

माइक्रोवेव में रबड़ी बनाने के लिए दूध और चीनी को मिलाकर माइक्रोवेव में 8 से 10 मिनट तक पकाएं। ऊपर से इलायची और ड्राई फ्रूट्स डालें, इसे ठंडा या गर्म ही भाई को परोसे।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंस्टेंट खोया लड्डू

मावा में चीनी, इलायची और थोड़ा सा घी डालें। आप चाहे तो इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं। इसे 5 मिनट के लिए हल्का सा भूनें। ठंडा होने पर इसके लड्डू या बर्फी बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोकोनट बर्फी

ताजा किसे हुए नारियल में आप कंडेंस्ड मिल्क या खोया मिलाकर इसे पकाए। थोड़ी सी चीनी डालें और उसकी बर्फी सेट करके भाई दूज पर मिठाई बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चॉकलेट रोल

चॉकलेट रोल छोटे भाइयों को पसंद आएंगे। इसके लिए बिस्किट को पीसकर पाउडर बना लें। इसमें कंडेंस्ड मिल्क और कोको पाउडर मिलाएं, फिर इसके रोल बनाकर 10 मिनट के लिए सेट होने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सत्तू की बर्फी

सत्तू की बर्फी बनाने के लिए सत्तू का पाउडर, चीनी, घी और कोको पाउडर लें। सत्तू को दो से तीन मिनट के लिए घी में हल्का सा भूनें, फिर चीनी और कोको पाउडर डालकर बर्फी सेट होने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मलाई पिस्ता बर्फी

मिल्क पाउडर और कंडेंस्ड मिल्क को 5-7 मिनट तक पका लें। इसके ऊपर पिस्ता डालें, चाहे तो आप अपने पसंद के ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं। इसे एक थाली में सेट करके बर्फी शेप में काटे।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंस्टेंट काजू कतली

काजू पाउडर में कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं, थोड़ा सा घी डालें। इसे थाली में सेट होने रखें और डायमंड शेप में कट करके सर्व करें। 

Image credits: Pinterest

ना गलेगी ना सूखेगी, 4 हफ्तों तक गाजर रहेगी फ्रेश, बस अपनाएं ये तरीका

न स्नैक्स न सब्जी, दिवाली पर सबको भाएंगी 5 हैदराबादी चटनी रेसिपी

मुलायम आटा फिर भी पत्थर जैसे गुलगला? रेसिपी में छुपी हैं ये 5 गलतियां

एवोकाडो 15 दिन तक रहेगा फ्रेश, बस इस एक चीज से रखें दूर