Hindi

राजमा खाने से नहीं होगी पेट में समस्या, कुकिंग के वक्त अपनाएं 5 टिप्स

Hindi

भिगोने वाले पानी का न करें इस्तेमाल

राजमा में स्टैचियोज और रैफिनोज जैसे कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो भीगे पानी में भी आ जाते हैं। जिस पानी में राजमा रातभर भिगोएं, उसे न इस्तेमाल करें।

Image credits: GEMINI
Hindi

प्रेशर कूकर में पकाएं राजमा

प्रेशर कूकर में राजमा को करीब 6 से 7 सीटी आने तक पकाएं। फिर बचे पानी के झाग को निकाल दें। ये पेट में गैस बनाने का काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

अदरक और हींग का करें इस्तेमाल

राजमा पेट के लिए भारी होता है। अगर आप पकाते समय हींग के साथ अदरक का इस्तेमाल करेंगे तो ये आसानी से पच जाएगा और गैस की समस्या नहीं होगी।

Image credits: AI Meta
Hindi

पुदीना धनिया का करें इस्तेमाल

राजमा की सब्जी बन जाने के बाद आप पुदीना और धनिया काटकर गार्निश करें। ये खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ा देता है। चाहे तो साथ में धनिया पुदीना चटनी भी खा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

तेज पत्ते का करे इस्तेमाल

राजमा में तेजपत्ता डालना न भूलें। ये पाचन को बढ़ाने का काम करता है और पेट को हल्का महसूस कराता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बचें ओवरईटिंग से

राजमा कुछ लोगों को बहुत पसंद होता है। ऐसे में ओवरइटिंग भी पेट को खराब कर सकती है। आपको भूख का 80% ही खाना चाहिए ताकि पेट भारी न लगे।

Image credits: Pinterest

ओमेगा-3 की कमी रहेगी दूर, टेबलेट छोड़ हर दिन डाइट में खाएं 6 फूड

Garlic Fact Check: फल, जड़ या कुछ और? आखिर लहसुन क्या है?

कद्दू से बनाएं 5 डिलीशियस पार्टी फूड, हैलोवीन पार्टी में छा जाएंगी

भाई दूज पर भाई को 15 मिनट में बनाकर खिलाएं 7 इंस्टेंट मिठाई