राजमा खाने से नहीं होगी पेट में समस्या, कुकिंग के वक्त अपनाएं 5 टिप्स
Food Nov 08 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:social media
Hindi
भिगोने वाले पानी का न करें इस्तेमाल
राजमा में स्टैचियोज और रैफिनोज जैसे कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो भीगे पानी में भी आ जाते हैं। जिस पानी में राजमा रातभर भिगोएं, उसे न इस्तेमाल करें।
Image credits: GEMINI
Hindi
प्रेशर कूकर में पकाएं राजमा
प्रेशर कूकर में राजमा को करीब 6 से 7 सीटी आने तक पकाएं। फिर बचे पानी के झाग को निकाल दें। ये पेट में गैस बनाने का काम करता है।
Image credits: Getty
Hindi
अदरक और हींग का करें इस्तेमाल
राजमा पेट के लिए भारी होता है। अगर आप पकाते समय हींग के साथ अदरक का इस्तेमाल करेंगे तो ये आसानी से पच जाएगा और गैस की समस्या नहीं होगी।
Image credits: AI Meta
Hindi
पुदीना धनिया का करें इस्तेमाल
राजमा की सब्जी बन जाने के बाद आप पुदीना और धनिया काटकर गार्निश करें। ये खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ा देता है। चाहे तो साथ में धनिया पुदीना चटनी भी खा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
तेज पत्ते का करे इस्तेमाल
राजमा में तेजपत्ता डालना न भूलें। ये पाचन को बढ़ाने का काम करता है और पेट को हल्का महसूस कराता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बचें ओवरईटिंग से
राजमा कुछ लोगों को बहुत पसंद होता है। ऐसे में ओवरइटिंग भी पेट को खराब कर सकती है। आपको भूख का 80% ही खाना चाहिए ताकि पेट भारी न लगे।