हेमा मालिनी जी साउथ इंडियन हैं, इसलिए धर्मेंद्र साउथ इंडियन फूड भी खाना पसंद करते हैं। ईशा देओल ने बताया कि जब धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ होते हैं, तो वे वेजिटेरियन हो जाते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
गुलाब जामुन विद आइसक्रीम
धर्मेंद्र को मीठा बहुत पसंद है, गुलाब जामुन पर ठंडी आइसक्रीम डालकर खाना उनका सबसे बड़ा “कंफर्ट डेजर्ट” है। एक डिनर पार्टी के बाद ये कॉम्बो डेजर्ट उनका फेवरेट स्वीट डिश बन गया था।
Image credits: gemini
Hindi
स्वीट करेला (मीठा करेला)
थोड़ा अनोखा सही, लेकिन धर्मेंद्र को मीठा करेला बहुत पसंद है। कड़वी करेला में गुड़ की मिठास वाली ये वियर्ड कॉम्बो रेसिपी धरम पाजी की फेवरेट डिश है।
Image credits: gemini
Hindi
मक्की की रोटी और पालक पनीर
भले ही “सरसों का साग” पंजाबी डिश कहलाती है, लेकिन धर्मेंद्र को पालक पनीर के साथ मक्की की रोटी ज्यादा पसंद है। वो कहते हैं, “इससे बढ़कर हेल्दी और टेस्टी कॉम्बो कुछ और नहीं।”
Image credits: gemini
Hindi
देसी घी वाले पराठे और दही
धर्मेंद्र पंजाबी परिवार से आते हैं और देसी घी में तले पराठे उन्हें पसंद न हो ये हो नहीं सकता। पराठे के साथ में ताजा दही उनका फेवरेट कॉम्बिनेशन है।
Image credits: gemini
Hindi
बिरयानी और शलजम गोश्त
धर्मेंद्र को मुगलई फ्लेवर बेहद पसंद है। खासकर बिरयानी और शलजम गोश्त उनका खास पसंदीदा है। शलगम का हल्का मीठा स्वाद और गोश्त की रिच ग्रेवी उन्हें खूब भाती है।