Hindi

सर्दियों में कमजोरी का खात्मा! आंवला की 6 रेसिपी जो बनेंगी Body Tonic

Hindi

आंवला कंजी

कद्दूकस किए हुए आंवले में नमक, लाल मिर्च, सरसों पाउडर और पानी मिलाएं। 2–3 दिन धूप में फर्मेंट होने दें। यह पेट साफ रखती है, इम्युनिटी बढ़ाती है और बॉडी डिटॉक्स करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

आंवला लड्डू

आंवले को कीसकर भून लें और गुड़, घी और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर लड्डू बना लें। यह कमजोरी दूर करते हैं, बाल झड़ना कम करते हैं, कब्ज ठीक करते हैं और सर्दियों में शरीर को गर्म रखते हैं।  

Image credits: Gemini
Hindi

आंवला कैंडी

कटे हुए आंवलों को चीनी या गुड़ में सुखाकर कैंडी बनाई जाती है। सर्दियों में यह हल्के खांसी-ज़ुकाम में राहत देती है और इम्युनिटी बढ़ाने का आसान तरीका है।

Image credits: Gemini
Hindi

आंवला मुरब्बा

आंवले को चाशनी में पकाकर बनाया जाता है। यह शरीर में आयरन लेवल बढ़ाता है, एनर्जी देता है और बाल-स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

Image credits: Gemini
Hindi

आंवला अचार

उबले आंवले को हींग, मेथी, हल्दी, लाल मिर्च, राई, सरसों के तेल में मिलाकर अचार तैयार करें। यह लंबे समय तक खराब नहीं होता और रोज एक चम्मच खाने से पाचन बेहतर होता है।

Image credits: Gemini
Hindi

आंवला चटनी

आंवला, हरी मिर्च, धनिया, लहसुन और जीरा साथ पीसकर बनती है। यह सर्दियों में विटामिन C की पूर्ति करती है, भूख बढ़ाती है और रोज खाने से कोल्ड-फ्लू दूर रखती है।

Image credits: Gemini

ये 8 फूड्स बचाएंगे हैंगओवर से, शराब पीने से पहले जरूर खाएं

बथुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

पूड़ी बनेगी गुब्बारे जैसी और न सोखेगी तेल, बस आजमाएं ये 2 ट्रिक्स

रोजाना सत्तू पीने के 8 फायदे, सर्दियों में पाचन रहेगा स्ट्रांग