Hindi

ये 8 फूड्स बचाएंगे हैंगओवर से, शराब पीने से पहले जरूर खाएं

Hindi

सैल्मन मछली

सैल्मन ओमेगा-3 फैटी एसिड का सोर्स, जो शरीर में सूजन को कम करता है। रिसर्च बताती है कि ओमेग-3 शराब से होने वाली ब्रेन इंफ्लेमेशन को कम कर सकता है और प्रोटीन अवशोषण को स्लो करता है।

Image credits: freepik
Hindi

अंडे

अंडे हाई-प्रोटीन फूड्स में गिने जाते हैं। इसे शराब पीने से पहले खाने से पेट देर से खाली होता है और अल्कोहल धीरे-धीरे ब्लड में पहुंचती है।

Image credits: Pixabay
Hindi

केला

केले में फाइबर भरपूर होता है, जो अल्कोहल के अवशोषण को स्लो करता है। केले में मौजूद पोटैशियम भी अधिक होता है, जो शराब पीने से बिगड़ने वाले इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस ठीक रखता है।

Image credits: Getty
Hindi

चिया पुडिंग

चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स से होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट का भी बहुत अच्छा सोर्स हैं, जो सेल डैमेज को रोकते हैं और लीवर की सुरक्षा करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ओट्स

ओट्स फाइबर और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है, जो पेट को भरा रखते हैं। यह शरार के असर को कम करता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम, आयरन और सेलेनियम होता है, जो लीवर को बेहतर बनाए रखता है।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रीक योगर्ट

अनस्वीटेंड ग्रीक योगर्ट में प्रोटीन, फैट और कार्ब्स का परफेक्ट बैलेंस होता है। इसे खाने से रातभर पेट भरा रहता है और एल्कोहल का असर धीमा हो जाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शकरकंद

शकरकंद में पोटैशियम भरपूर होता है, जो इलेक्ट्रोलाइट लेवल को बैलेंस में रखता है। इसमें मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्ब्स धीरे-धीरे डाइजेस्ट होते हैं, जो अल्कोहल के प्रभाव को कम करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एवोकाडो

एवोकाडो में हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है, जो धीमे पचता है और अल्कोहल का अवशोषण धीमा करता है। इसमें पोटैशियम भी होता है, जो शरीर में अल्कोहल का असर कम करता है।

Image credits: freepik

बथुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

पूड़ी बनेगी गुब्बारे जैसी और न सोखेगी तेल, बस आजमाएं ये 2 ट्रिक्स

रोजाना सत्तू पीने के 8 फायदे, सर्दियों में पाचन रहेगा स्ट्रांग

छोले कुलचे या भटूरे नहीं, ये हैं धरमेंद्र के फेवरेट फूड