Hindi

पिस्ता कोल्ड कॉफी से लेकर बकलावा तक, 5 फूड्स 2025 में मचाई धूम

Hindi

बकलावा (Baklava)

मिडिल ईस्टर्न डेजर्ट बकलावा ने 2025 में जबरदस्त ट्रेंड किया। पिस्ता, अखरोट और हनी सिरप वाला यह लेयर्ड स्वीट सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किए।

Image credits: Pinterest
Hindi

चीज हनी चिली नूडल्स (Cheese Honey Chilli Noodles)

फ्यूजन फूड का ये नया ट्रेंड यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम पर जबरदस्त पॉपुलर हुआ। मीठे-तीखे स्वाद और चीज टॉपिंग ने इसे यूनिक बनाया। नूडल्स से शौकीन ने इसे घर पर भी खूब बनाया।

Image credits: Freepik
Hindi

बिररिया टैकोस (Birria Tacos)

मैक्सिकन स्टाइल स्लो-कुक्ड मीट से बने ये टैकोस साल भर वायरल रहे। खासकर इसके डिपिंग कंसोमे ने इसे फूड प्रेमियों के बीच स्टार बना दिया।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पिस्ता कोल्ड कॉफी (Pistachio Cold Coffee)

पिस्ता कोल्ड कॉफी का फ्लेवर इस बार सबको खूब पसंद आया। 2025 में सबसे वायरल होने वाले ड्रिंक में यह शामिल रहा।

Image credits: gemini AI
Hindi

कोरियन कॉर्न डॉग (Korean Corn Dog)

चीज पुल और क्रंची कोटिंग ने इसे यंग जेनरेशन का फेवरेट बना दिया। स्ट्रीट फूड व्लॉगर ने 2025 में इसे खूब प्रमोट किया।

Image credits: Gemini AI

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली

सर्दियों में कमजोरी का खात्मा! आंवला की 6 रेसिपी जो बनेंगी Body Tonic

ये 8 फूड्स बचाएंगे हैंगओवर से, शराब पीने से पहले जरूर खाएं

बथुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?