सरसो का साग बच्चे भी करेंगे खाना पसंद, इन 5 ट्रिक का करें इस्तेमाल
Food Dec 13 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:our own
Hindi
सरसो के साथ मिलाएं पालक बथुआ
सरसो का साग बनाते समय उसमे सरसो की पत्तियां, पालक की पत्तियां और बथुआ मिक्स करें। पत्तियों को अच्छी तरह पानी में धुल लें ताकि मिट्टी न लगी रह जाए।
Image credits: social media
Hindi
सही प्रपोर्शन का करें इस्तेमाल
500 ग्राम सरसों के पत्ते, 250 ग्राम पालक के पत्ते 125 ग्राम बथुआ के पत्ते को काटकर प्रेशर कूकर में डालें और थोड़ा सा मक्के का आटा मिलाएं।
Image credits: our own
Hindi
नमक का बाद में करें इस्तेमाल
पत्तियां उबालने के दौरान नमक का इस्तेमाल न करें। नमक डालने से सब्जी का रंग बिगड़ जाता है। आप सब्जी बनाने के दौरान नमक डालें।
Image credits: Social Media
Hindi
लगाएं मिर्च का तड़का
कढ़ाई में प्याज, लहसुन, मिर्च डालकर तड़का लगाएं और उबला साग डालें। फिर ब्लेंडर से मैश कर दें। साग जब पक जाए तो ऊपर से बटर में लाल मिर्च और पिसी मिर्च मिलाकर तड़का लगाएं।
Image credits: our own
Hindi
मक्के के रोटी के साथ करें सर्व
सरसों के साथ को मक्के की रोटी के साथ ही खाएं क्योंकि इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। इस तरह से कुछ सिंपल टिप्स से सरसो का स्वाद दोगुना हो जाएगा।