Hindi

सरसो का साग बच्चे भी करेंगे खाना पसंद, इन 5 ट्रिक का करें इस्तेमाल

Hindi

सरसो के साथ मिलाएं पालक बथुआ

सरसो का साग बनाते समय उसमे सरसो की पत्तियां, पालक की पत्तियां और बथुआ मिक्स करें। पत्तियों को अच्छी तरह पानी में धुल लें ताकि मिट्टी न लगी रह जाए। 

Image credits: social media
Hindi

सही प्रपोर्शन का करें इस्तेमाल

500 ग्राम सरसों के पत्ते, 250 ग्राम पालक के पत्ते 125 ग्राम बथुआ के पत्ते को काटकर प्रेशर कूकर में डालें और थोड़ा सा मक्के का आटा मिलाएं। 

Image credits: our own
Hindi

नमक का बाद में करें इस्तेमाल

पत्तियां उबालने के दौरान नमक का इस्तेमाल न करें। नमक डालने से सब्जी का रंग बिगड़ जाता है। आप सब्जी बनाने के दौरान नमक डालें।

Image credits: Social Media
Hindi

लगाएं मिर्च का तड़का

कढ़ाई में प्याज, लहसुन, मिर्च डालकर तड़का लगाएं और उबला साग डालें। फिर ब्लेंडर से मैश कर दें। साग जब पक जाए तो ऊपर से बटर में लाल मिर्च और पिसी मिर्च मिलाकर तड़का लगाएं। 

Image credits: our own
Hindi

मक्के के रोटी के साथ करें सर्व

सरसों के साथ को मक्के की रोटी के साथ ही खाएं क्योंकि इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। इस तरह से कुछ सिंपल टिप्स से सरसो का स्वाद दोगुना हो जाएगा। 

Image credits: our own

नए चावल से बनाएं ये छत्तीसगढ़ी रेसिपी, खाने वाले हर साल करेंगे इंतजार

पिस्ता कोल्ड कॉफी से लेकर बकलावा तक, 5 फूड्स 2025 में मचाई धूम

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली

सर्दियों में कमजोरी का खात्मा! आंवला की 6 रेसिपी जो बनेंगी Body Tonic