दादी-नानी का नुस्खा: कच्ची हल्दी और लहसुन का अचार रखेगा बीमारी दूर
Food Dec 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:gemini AI
Hindi
कच्ची हल्दी और लहसुन का अचार
सर्दी में इम्युनिटी मजबूत रखना बेहद जरूरी होता है। कच्ची हल्दी और लहसुन का अचार न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह सर्दी-जुकाम, खांसी और इंफेक्शन से भी बचाव करता है।
Image credits: gemini AI
Hindi
अचार बनाने की सामग्री
कच्ची हल्दी -250gm
लहसुन-200gm
सरसों का तेल-1 कप
नमक
लाल मिर्च पाउडर, सरसो दाना, जीरा, मेथी दाना, सौंफ, हींग
नींबू का रस या सिरका
नींबू का रस या सिरका - 2 टेबलस्पून
Image credits: gemini AI
Hindi
बनाने की विधि
कच्ची हल्दी और लहसुन को अच्छे से धोकर छील लें और सुखा लें। हल्दी को पतले टुकड़ों में काट लें और लहसुन की कलियों को हल्का क्रश कर लें।
Image credits: gemini AI
Hindi
मसाले भूनें
एक पैन गर्म करके उसमें सरसो दाना, जीरा, मेथी, सौंफ एक-एक चम्मच डालकर हल्का रोस्ट कर लें। इसमें थोड़ी सी हींग भी डालें। फिर इसे ठंडा करके पीस लें।
Image credits: Gemini AI
Hindi
अचार में मसाले डालें
कच्ची हल्दी और लहसुन के मिश्रण में सारे मसाले डालें। इसके बाद तेल को तेज आंच पर खूब गर्म कर लें। इसके बाद मिश्रण में अच्छी तरह डालकर मिला लें।
Image credits: gemini
Hindi
अचार में नींबू का रस मिलाएं
लास्ट में अचार में नमक और नींबू का रस मिलाएं। शीशे की जार में भरकर धूप में रख दें। 5 दिन बाद हल्दी और लहसुन का अचार खाने लायक हो जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
अचार खाने के फायदे
हल्दी और लहसुन का अचार इम्युनिटी को बूस्ट करता है। पाचन बेहतर बनाता है। इंफेक्शन से बचाव करता है। सर्दी और जुकाम को दूर रखता है।