कम सामान ज्यादा स्वाद! 5 इंग्रीडिएंट्स से बनाएं टेस्टी हरी धनिया चटनी
Food Dec 29 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:GEMENI AI
Hindi
पुदीना
हरी धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, अदरक, नींबू रस, नमक को मिलाकर सर्दियों में फ्रेश हरी धनिया तैयार करें।
Image credits: Getty
Hindi
लहसुन
हरी धनिया, लहसुन की कलियां, हरी मिर्च, नमक, नींबू मिलाकर तेज स्वाद वाली हरी चटनी बनाएं।
Image credits: gemini AI
Hindi
दही
हरी धनिया, दही, भुना जीरा, काली मिर्च, नमक मिलाकर हल्की सफेद हरी चटनी बन जाएगी। कबाब और टिक्का के साथ धनिया दही चटनी परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नारियल
हरी धनिया, कसा नारियल, हरी मिर्च, अदरक, नमक मिलाकर साउथ इंडियन टच वाली चटनी तैयार करें।
Image credits: Pexels
Hindi
प्याज
हरी धनिया, प्याज, नींबू रस, नमक, हरी मिर्च को मिक्स करके हर खाने के साथ स्वादिष्ट लगने वाली हरी चटनी तैयार करें। आप चाहे तो सर्दियों के सीजन में हरा प्याज भी यूज कर सकते हैं।