दिवाली पर मेहमानों को परोसें ये 7 मिठाइयां, रिश्तों में घुलेगी मिठास
Food Oct 25 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
खीर
चावल की खीर एक लजीज मिठाई है, जो पूरे भारत में बनती है। इस रेसिपी को कम समय में बनाना काफी आसान है।
Image credits: social media
Hindi
हलवा
हलवा एक खास स्वादिष्ट फूड है जो त्योहारों के दौरान बनाई जाती है। आप अपनी पसंद का कोई भी हलवा मेहमानों को सूखे मेवों से भरपूर कर परोस सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
रसगुल्ला
रसगुल्ला का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। रसगुल्ला कई सारे पोषक तत्वों के गुणों से भरपूर होता है। रसगुल्ला का सेवन करने से शरीर को एनर्जी मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
लड्डू
सर्दियों के मौसम में लड्डू खूब पसंद किए जाते हैं। ये शरीर को पोषक तत्व भी देते हैं। आप इसबार मेहमानों को खासतौर पर लड्डू खिला सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बर्फी
बर्फी एक शानदार मिठाई है जो लगभग हर अवसर पर बनाई जाती है। बर्फी को किसी भी बेस के साथ बेसन, घी, चीनी के साथ तैयार किया जाता है और ड्राई फ्रूट्स से सजाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
गुलाब जामुन
गुलाब जामुन उन मीठे व्यंजनों में से एक है जो लगभग हर भारतीय को पसंद है। ये खोवे से बनाकर चाशनी में पकाए जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जलेबी
जलेबी बनाने में और पकाने में आप खास घी का इस्तेमाल करें। यह आम जलेबियों से 4 गुना अच्छा स्वाद देगी।