Dussehra 2023: रावण दहन के बाद खाएं ये 8 फेमस स्वीट्स
Food Oct 24 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
जलेबी
रावण दहन का होना बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप जलेबी खाकर जश्न मना सकते हैं। घी में बनी गरमा-गरम जलेबी खाने पर आत्मा तृप्त हो जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
गुलाब जामुन
गरमा-गरमा घी में बने गुलाब जामुन को जब चाश्नी से निकालकर बाइट लेते हैं तो शरीर का रोम-रोम स्वाद से भर जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
रसगुल्ला
रसगुल्ला पश्चिम बंगाल का फेमस स्वीट है जिसे हर कोई पसंद करता है। रावण दहन के बाद आप रसगुल्ल का स्वाद ले सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
लड्डू
लड्डू तो हमारे देश की सांस्कृतिक चलन है। मुंह मीठा करना हो तो लड्डू का नाम ही लिया जाता है। आप बेसन या बूंदी के लड्डू का स्वाद रावण दहन के बाद ले सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
बर्फी
बर्फी कई वैराइटी की बनाई जाती है। काजू कतली, केसर बर्फी , नारियल बर्फी आप अपने पसंद के अनुसार इसका स्वाद ले सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
हलवा
हलवा की भी कई वैराइटी बनाई जा सकती है। रवा हलवा, मूंग दाल हलवा, गाजर हलवा, बादाम हलवा समेत कई चीजों के हलवा बनाए जाते हैं। आप हेल्थ के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
घेवर
राजस्थान का फेमस स्वीट है घेवर..खाने में टेस्टी होता है। घी, मैदा और खोया से इसे बनाया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
मालपुआ
बिहार के अमूमन हर घर में यहां तक की स्ट्रीट पर भी रावण दहन के दिन मालपुआ की सुंगध आपको मिलेगी। इसे स्वीट्स को जश्न के रूप में बनाया जाता है।