Hindi

कंजक में एकदम फ्लफी और फूली हुई बनेगी पूरियां, बस अपनाएं ये टिप्स

Hindi

ना सख्त न नरम ऐसे गूथे आटा

पूरी के आटे को गूंथते समय इसे ना ज्यादा कड़क ना ज्यादा नरम गूथे। नरम आटे की पूरियां बेलने में कठिनाई होती है। वहीं, सख्त आटे की पूरियां कड़क हो जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

ऐसे बनेंगी रूई सी सॉफ्ट पूरी

जब आप पूरी का आटा गूंथते हैं, तो इसमें दो चम्मच गरम तेल मिला लें। इससे आटा फूला और फ्लफी होता है। साथ ही पूरियां भी फूली फूली बनती है।

Image credits: Facebook
Hindi

पूरी बनाने की सामग्री

2 कप गेहूं का आटा, पानी (गूंथने के लिए), नमक स्वाद अनुसार, तलने के लिए तेल।

Image credits: Facebook
Hindi

आटा गूंथना

एक बड़े कटोरे में गेहूं का आटा और एक चुटकी नमक डालें। धीरे-धीरे पानी डालें और चिकना, सख्त आटा गूंथ लें। आटा बहुत सख्त या बहुत नरम नहीं होना चाहिए।

Image credits: Facebook
Hindi

आटे को आराम देना सबसे जरूरी

आटे को गीले कपड़े से ढककर कम से कम 15-20 मिनट के लिए रख दीजिए। इससे ग्लूटेन को रेस्ट मिलता है, जिससे पूरियां बेलना आसान हो जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

पूरियां बेलें

एक फ्राइंग पैन या कड़ाही में तेल गरम करें। जब तेल गर्म हो रहा हो तो पूरियां बेलना शुरू करें। पूरी तलने से पहले तेल के तापमान की जांच छोटे से टुकड़े से करें।

Image credits: Facebook
Hindi

बेली हुई पूरी को धीरे से गरम तेल में डालें

पूरी को गर्म तेल में डालें, जब ये एक तरफ से फूल जाए तो इसे पलटकर दूसरी तरफ भी गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।

Image credits: Facebook
Hindi

गर्म - गर्म परोसें

गर्म और फूली हुई पूरियों को अपनी पसंद के साइड डिश जैसे आलू करी, चना मसाला, या अपनी पसंद की किसी अन्य करी के साथ परोसें।

Image credits: Facebook

चीला से दही वड़े तक, कुट्टू के आटे से बनाएं 7 टेस्टी Recipe

Navratri day 7 bhog: मां कालरात्रि को लगाएं गुड से बनी खीर का भोग

बंगाल के फेमस 5 Non Veg Food, दुर्गा पूजा में चखे इनका स्वाद

Navratri पर आखिर क्यों नहीं खाते प्याज और लहसुन