Hindi

Navratri day 7 bhog: मां कालरात्रि को लगाएं गुड से बनी खीर का भोग

Hindi

गुड़ की खीर की सामग्री

1/2 कप चावल, 1 लीटर दूध, 1/2 कप गुड़ , 4-5 हरी इलायची , 2 बड़े चम्मच घी, गार्निश के लिए कटे हुए मेवे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे बनाएं गुड़ की खीर

गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर करीब 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें और पानी निथार कर अलग रख दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चावल को पकाएं

एक भारी तले वाले पैन में भीगे हुए चावल और 1 कप पानी डालें और चावल को नरम और गूदेदार होने तक पकाएं। इसे चम्मच से हल्का सा मैश कर लीजिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध उबालें

एक अलग बड़े सॉस पैन में, दूध को उबाल लें। आंच कम करें और इसे उबलने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पका हुआ चावल मिलाएं

उबल रहे दूध में पके और मसले हुए चावल डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और इसे धीमी आंच पर लगभग 10-15 मिनट तक बीच-बीच में हिलाते हुए पकने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुड़ मिलाएं

एक अन्य पैन में घी पिघलाएं। इसमें कद्दूकस किया हुआ या कटा हुआ गुड़ डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पिघलने दें। अशुद्धता को दूर करने के लिए गुड़ के मिश्रण को छान सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गुड़ की चाशनी खीर में मिलाएं

खीर में गुड़ की चाशनी डालकर अच्छी तरह मिला दीजिए और इसे धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकने दें।

Image credits: freepik
Hindi

इलायची और नट्स मिलाएं

स्वाद के लिए कुटी हुई इलायची की फली डालें और आखिरी में 2-3 मिनट के लिए और पका लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

खीर का भोग लगाएं

गुड़ की खीर को थोड़ा ठंडा होने दीजिए और कटे हुए मेवों से सजाकर मां कालरात्रि को भोग लगाएं।

Image credits: Pinterest

बंगाल के फेमस 5 Non Veg Food, दुर्गा पूजा में चखे इनका स्वाद

Navratri पर आखिर क्यों नहीं खाते प्याज और लहसुन

Gin and Tonic day: बॉडी में एनर्जी भर देगी ये 7 'देसी' कॉकटेल

हाय हाय मिर्ची! Pepper X बना दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची