Navratri day 7 bhog: मां कालरात्रि को लगाएं गुड से बनी खीर का भोग
Food Oct 20 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
गुड़ की खीर की सामग्री
1/2 कप चावल, 1 लीटर दूध, 1/2 कप गुड़ , 4-5 हरी इलायची , 2 बड़े चम्मच घी, गार्निश के लिए कटे हुए मेवे।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऐसे बनाएं गुड़ की खीर
गुड़ की खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर करीब 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें और पानी निथार कर अलग रख दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
चावल को पकाएं
एक भारी तले वाले पैन में भीगे हुए चावल और 1 कप पानी डालें और चावल को नरम और गूदेदार होने तक पकाएं। इसे चम्मच से हल्का सा मैश कर लीजिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
दूध उबालें
एक अलग बड़े सॉस पैन में, दूध को उबाल लें। आंच कम करें और इसे उबलने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पका हुआ चावल मिलाएं
उबल रहे दूध में पके और मसले हुए चावल डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और इसे धीमी आंच पर लगभग 10-15 मिनट तक बीच-बीच में हिलाते हुए पकने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गुड़ मिलाएं
एक अन्य पैन में घी पिघलाएं। इसमें कद्दूकस किया हुआ या कटा हुआ गुड़ डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पिघलने दें। अशुद्धता को दूर करने के लिए गुड़ के मिश्रण को छान सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
गुड़ की चाशनी खीर में मिलाएं
खीर में गुड़ की चाशनी डालकर अच्छी तरह मिला दीजिए और इसे धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकने दें।
Image credits: freepik
Hindi
इलायची और नट्स मिलाएं
स्वाद के लिए कुटी हुई इलायची की फली डालें और आखिरी में 2-3 मिनट के लिए और पका लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
खीर का भोग लगाएं
गुड़ की खीर को थोड़ा ठंडा होने दीजिए और कटे हुए मेवों से सजाकर मां कालरात्रि को भोग लगाएं।