हाय हाय मिर्ची! Pepper X बना दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची
Hindi

हाय हाय मिर्ची! Pepper X बना दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची

कैरोलिना रीपर का छीना खिताब
Hindi

कैरोलिना रीपर का छीना खिताब

एक नई प्रकार की मिर्ची ने कैरोलिना रीपर से दुनिया की सबसे तीखी मिर्च होने का खिताब छीन लिया है। साल 2013 से कैरोलिना रीपर का रिकॉर्ड कायम था।

Image credits: social media
पैपर एक्स (Pepper X) के नाम खिताब
Hindi

पैपर एक्स (Pepper X) के नाम खिताब

पैपर एक्स नामक मिर्च के नाम अब दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची होने का खिताब मिल गया है। यह काफी तीखा है और इसे टच करने पर भी इसका तीखापन हाथों में लग जाता है।

Image credits: social media
किसने उगाई ये मिर्ची
Hindi

किसने उगाई ये मिर्ची

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में पकरबट पैपर कंपनी के फाउंडर एड करी ने पैपर एक्स को उगाया है। उन्होंने यूट्यूब सीरीज, "हॉट ओन्स" के एक एपिसोड में इस मिर्च को दुनिया के सामने रखा था।

Image credits: social media
Hindi

कैसे उगाई ये मिर्ची

गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में बताया गया है कि करी एड ने 10 सालों से अधिक समय तक इस मिर्च की खेती की। इसमें तीखापन बढ़ाने के लिए सबसे तीखी मिर्चों के साथ क्रॉस-ब्रीडिंग किया।

Image credits: social media
Hindi

कैरोलिना रीपर के जन्मदाता भी है करी

कैरोलिना रीपर जिससे सबसे तीखी मिर्च होने का खिताब छीना है उसे भी करी एड ने ही उगाया था। उन्होंने अपनी उगाई मिर्च को दोबारा रिप्लेस कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

तीखापन कैसे नापा जाता है

मिर्च का तीखापन स्कोविल हीट यूनिट्स (एसएचयू) के संदर्भ में मापा जाता है। एक आम मिर्च का SHU 5 हजार होता है। वहीं, पेपर एक्स का एसएचयू 26.93 लाख है।

Image credits: social media

Navratri day 6 bhog: मां कात्यायनी को लगाएं खोपरा पाक का भोग

ना चिपकेगी ना टूटेगी..ऐसे व्रत के लिए बनाएं कट्टू की टेस्टी पूड़ी

Navratri 2023: व्रत में खाएं आलू की 7 डिश, हंसते-हंसते कट जाएंगे 9 दिन

बंगाली घरों में 9 दिन क्या खाते हैं? दुर्गा उत्सव के 8 Special Food