Hindi

ना फटेगी ना टूटेगी..ऐसे व्रत के लिए बनाएं कट्टू की टेस्टी पूड़ी

Hindi

कुट्टू की पूड़ी

कट्टू की पूड़ी व्रत के दौरान खाया जाता है। यह ना केवल खाने में टेस्टी लगता है। बल्कि एक हेल्दी विकल्प भी है। हम आपको बताएंगे कि कैसेकुरकुरी कुट्टू की पूड़ी बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सामग्री

1 कप कुट्टू का आटा

2 उबले आलू

1 चम्मच सिंघाड़े का आटा

सेंधा नमक 

1/2 चम्मच जीरा

1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई

 ताज़ा हरा धनिया, बारीक कटा हुआ

गूंधने के लिए पानी

तलने के लिए घी या तेल

Image credits: youtube
Hindi

बनाने की विधि स्टेप-1

कुट्टू की पूड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को मैश कर लें। इसमें कोई गांठ नहीं रहनी चाहिए।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

फिर कुट्टू का आटा एक बड़े बर्तन में लें। इसमें सिंघाड़े का आटा मिलाएं। सेंधा नमक मिलाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

इसके बाद इसमें आलू, जीरा, हरी मिर्च, धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर जरूरत पड़े तो पानी डालकर अच्छी तर गूंथ लें। इसे रेस्ट करने के लिए 10 मिनट छोड़ दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

आटे को नींबू के आकार के छोटे-छोटे गोले बना लें। इससे उन्हें पूड़ियां बेलने में आसानी होगी। आप पूड़ी बेलते वक्त चिकनी पन्नी का इस्तेमाल करें, ताकि ये टूटेगा नहीं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

एक गहरे फ्राइंग पैन में, मध्यम से तेज़ आंच पर घी या तेल गरम करें। पूड़ी को सुनहरा भूरा होने तक तलें और फिर इसे पलट कर दूसरी तरफ भी तल लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-6

फिर जब पूड़ी सुनहरी और कुरकुरी हो जाए, तो इसे गर्म तेल से निकालें और अतिरिक्त तेल निकालने के लिए इसे टिश्यू पेपर रखें। आपकी पूड़ी सर्व करने के लिए तैयार हो गई।

Image Credits: youtube