Hindi

Gin and Tonic day: बॉडी में एनर्जी भर देगी ये 7 'देसी' कॉकटेल

Hindi

क्लासिक जिन एंड टॉनिक ड्रिंक

क्लासिक जिन और टॉनिक ड्रिंक टॉनिक वॉटर और जिन को मिलाकर बनाई जाती है, जिसमें नींबू के कुछ टुकड़े और ढेर सारी बर्फ डाली जाती है। यह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक होती है।

Image credits: freepik
Hindi

जिन फिज

जिन फिज में जिन के अलावा नींबू का रस, मीठा सिरप और सोडा वाटर मिलाया जाता है और इसे ढेर सारी बर्फ के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

एल्डरफ्लॉवर जिन और टॉनिक

अपनी ड्रिंक में रिफ्रेशिंग स्मेल और टेस्ट के लिए आप जिन को एल्डरफ्लॉवर लिकर और टॉनिक वॉटर के साथ मिलाएं और चिल्ड सर्व करें।

Image credits: freepik
Hindi

कुकंबर जिन और टॉनिक

अपने जिन और टॉनिक में खीरे के टुकड़े डालकर आप एक रिफ्रेशिंग ट्विस्ट इसे दे सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

टॉम कोलिन्स

टॉम कॉलिन्स में जिन, नींबू का रस, सिरप और सोडा वॉटर होता है। इसे बर्फ के ऊपर परोसा जाता है और चेरी और नींबू के टुकड़े से सजाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

नेग्रोनि

नेग्रोनी को बराबर मात्रा में जिन, कैंपारी और मीठे वरमाउथ से बनाया जाता है। इसे बर्फ के साथ बनाया जाता है और संतरे के टुकड़े से सजाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रेंच 75

यह कॉकटेल जिन, नींबू का रस, सिरप और शैम्पेन को एक साथ मिलाकर बनाया करता है। इसे आम तौर पर वाइन गिलास में परोसा जाता है।

Image credits: freepik

हाय हाय मिर्ची! Pepper X बना दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची

Navratri day 6 bhog: मां कात्यायनी को लगाएं खोपरा पाक का भोग

ना चिपकेगी ना टूटेगी..ऐसे व्रत के लिए बनाएं कट्टू की टेस्टी पूड़ी

Navratri 2023: व्रत में खाएं आलू की 7 डिश, हंसते-हंसते कट जाएंगे 9 दिन