Hindi

बंगाल के फेमस 5 Non Veg Food, दुर्गा पूजा में चखे इनका स्वाद

Hindi

फेमस नॉनवेज फूड

मांसाहारी भोजन कई लोगों के तन और मन दोनों को खुश कर देता है। आज हम आपको बता रहे हैं फेमस 5 डिश के बारे में, जो कई बंगाली घरों का स्वाद बढ़ाती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

फिश करी

फिश करी को अक्सर सरसों के तेल और विभिन्न मसालों के साथ तैयार किया जाता है। यह बंगाली व्यंजनों का एक प्रमुख हिस्सा है। आमतौर पर रोहू, कतला और हिल्सा जैसी मछलियों से इसे बनाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ऐज करी

एक सरल और इंस्टेंट ऐज करी दुर्गा पूजा की दावत के लिए एक शानदार मांसाहारी व्यंजन हो सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

नॉन वेज बिरयानी

चाहे चिकन हो, मटन हो या फिर झींगा आप किसी भी फेवरेट नॉनवेज को लेकर बिरयानी डिश बना सकते हैं। ये त्योहारों में पसंदीदा है और दुर्गा पूजा में खास स्वाद जोड़ती है।

Image credits: Social media
Hindi

प्रॉन करी

प्रॉन यानि झींगा करी कई लोगों के लिए एक स्वादिष्ट सी फूड है। ये मांसाहारी व्यंजनों का आनंद लेने वाले लोगों के लिए खाश डिश है।

Image credits: Social media
Hindi

मटन करी

बकरी या मेमने से बनी स्वादिष्ट और मसालेदार मटन करी एक लोकप्रिय मांसाहारी व्यंजन है जिसे कुछ लोग अपनी दुर्गा पूजा की दावतों में शामिल करते हैं।

Image credits: Social media

Navratri पर आखिर क्यों नहीं खाते प्याज और लहसुन

Gin and Tonic day: बॉडी में एनर्जी भर देगी ये 7 'देसी' कॉकटेल

हाय हाय मिर्ची! Pepper X बना दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची

Navratri day 6 bhog: मां कात्यायनी को लगाएं खोपरा पाक का भोग