Hindi

चीला से दही वड़े तक, कुट्टू के आटे से बनाएं 7 टेस्टी Recipe

Hindi

कुट्टू का डोसा

कुट्टू का डोसा खाने में काफी क्रिस्पी होता है। इसमें आलू की फीलिंग की जाती है। उपवास के दौरान आप डोसे को हरे धनिए की चटनी या फिर नारियल की चटनी के साथ खा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू के दही बड़े

एक बार कुट्टू के दही बड़े भी बनाकर जरूर देंखे। कुट्टू के आटे से बनने वाली ये डिश काफी स्वादिष्ट और मजेदार होती है। इसमें पिसा जीरा पाउडर डालकर सर्व करें।

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू के पकौड़े

नवरात्रि झटपट तैयार होने वाले कुट्टू के पकौड़े भी आप खा सकते हैं। यह बाहर से काफी कुरकुरे और अंदर से बहुत नरम होते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू का चीला

पोषक तत्वों से भरपूर आप झटपट कुट्टू के आटे का चीला बना सकते हैं। ये एक बहुत ही हेल्दी, पौष्टिक व्रत रेसिपी है, जिसे आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कट्टू का परांठा

कुट्टू के आटे के साथ सिंघाड़े का आटा मिलाकर परांठे तैयार किए जाते हैं। कुट्टू के आटे में काफी तेल लगता है इस बात का ख्याल रखें। परांठा आप चटनी या दही के साथ सर्व करें।

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू की कढ़ी

कुट्टू के आटे की कढ़ी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। ये बहुत ही सिंपल, पौष्टिक और टेस्टी व्रत रेसिपी है। इसे आप इसबार जरूर ट्राई करें।

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू की पूरी

उपवास के दौरान, कुट्टू के आटे की पूरी और आलू की सब्जी बेस्ट मानी जाती है। आप चाहें तो कुट्टू के आटे की पूरियों को ठंडे दही के साथ भी खा सकते हैं।

Image credits: Social media

Navratri day 7 bhog: मां कालरात्रि को लगाएं गुड से बनी खीर का भोग

बंगाल के फेमस 5 Non Veg Food, दुर्गा पूजा में चखे इनका स्वाद

Navratri पर आखिर क्यों नहीं खाते प्याज और लहसुन

Gin and Tonic day: बॉडी में एनर्जी भर देगी ये 7 'देसी' कॉकटेल