Weight loss के लिए खाएं ये 9 तरह की इडली, टेस्ट और हेल्थ का होगा संगम
Food Oct 23 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
मिलेट्स इडली
मिलेट्स इडली इन दिनों काफी ट्रेंड में है। वेट लॉस के दौरान लोग इसे खाना पसंद करते हैं। यह इडली के पोषण मूल्य को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है।
Image credits: Getty
Hindi
ओट्स इडली
ओट्स इडली एक हेल्दी वर्जन है। जिसे रोल्ड ओट्स और अन्य अनाज शामिल हैं। यह उन लोगों के लिए एक पौष्टिक विकल्प है जो चावल का सेवन कम करना और फाइबर बढ़ाना चाहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रवा इडली
रवा (सूजी) इडली पारंपरिक इडली का एक तेज़ और ईजी वर्जन है। दही के साथ रवा मिलाकर इसे बनाया जाता है। चावल और दाल से अलग इस इडली का स्वाद होता है
Image credits: social media
Hindi
पोहा इडली
पोहा इडली में इडली का नरम और हल्का वर्जन है। चावल और उड़द दाल के साथ चपटे पोहा का उपयोग किया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
बाजरा इडली
बाजरा इडली वैसे तो बहुत ही कम लोग बनाते हैं। लेकिन यह खाने में काफी हल्का और पोषक से भरपूर होता है। बाजरे के आटे को दही में डालकर बैटर तैयार किया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
पनीर इडली
नरम और प्रोटीन युक्त किस्म बनाने के लिए पनीरको टुकड़े करके इडली बैटर में मिलाया जा सकता है। आप चाहे तो पालक भी पीसकर इडली बैटर में मिला सकते हैं। ये और भी हेल्दी हो जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
कांचीपुरम इडली
कांचीपुरम इडली तमिलनाडु की एक पारंपरिक विविधता है जिसमें काली मिर्च, जीरा और घी जैसे अतिरिक्त मसाले शामिल होते हैं, जो इसे एक अनूठा स्वाद देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
वेजिटेबल इडली
गाजर, मटर, शिमला मिर्च को कद्दूकस करके इस इडली को बनाया जाता है। इसमें आप बैटर के लिए सूजी या फिर चावल-दाल ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैसूर रवा इडली
मैसूर रवा इडली में मसाला डालकर बनाया जाता है। जो खाने में काफी टेस्टी होता है। इसे मैसूर चटनी के साथ परोसा जाता है।