Hindi

8 हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट खाते ही वजन होगा कम, कमर हो जाएगी पतली

Hindi

स्क्रेम्ब्लेड एग

अंडे प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत हैं। ज्यादा पोषक तत्वों के लिए स्क्रेम्ब्लेड एग बनाने के दौरान पालक, टमाटर और शिमला मिर्च जैसी कुछ सब्जियों को मिला सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ग्रीक दही

ग्रीक दही प्रोटीन से भरपूर होता है और ज्यादा स्वाद के लिए इसमें बेरीज, नट्स और शहद की कुछ बूंदे डाली जा सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोटीन के साथ ओट्स

प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए अपने ओट्स को दूध के साथ तैयार करें। आप नट्स, सीड्स और एक चम्मच प्रोटीन पाउडर भी मिला सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोटीन स्मूदी

आसान और हेल्दी ब्रेकफास्ट में प्रोटीन स्मूदी आता है। ए प्रोटीन पाउडर, ग्रीक दही, बादाम का दूध और केले या बेरीज जैसे कुछ फल एक साथ मिलाएं।

Image credits: Getty
Hindi

कॉटेज चीज़

कॉटेज चीज़ एक हाई प्रोटीन विकल्प है। आप इसके ऊपर फ्रूट्स, नट्स और शहद डालकर खा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

स्मोक्ड सैल्मन

यदि आप स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लेते हैं, तो स्मोक्ड सैल्मन को वेजी, ब्रेड के साथ ले सकते हैं। यह भी हाई प्रोटीन से भरपूर होता है।

Image credits: pexels
Hindi

टोफू

प्लांट बेस्ट टोफू को सब्जियों के साथ मिलाकर रोस्ट करके खा सकते हैं। टेस्टी होने के साथ-साथ यह हाई प्रोटीन से भरपूर होता है।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोटीन पैनकेक

क्लासिक नाश्ते में प्रोटीन से भरे ट्विस्ट के लिए प्रोटीन पाउडर या चने के आटे का उपयोग करके पैनकेक बनाएं।

Image credits: pexels

लासानिया से बिरयानी तक, Sunday Dinner के लिए बेस्ट हैं ये 8 Food Idea

10 दिनों तक फ्रेश रहेंगे पीले-पीले केले बस इस तरह से इन्हें करें स्टोर

मोदक ही नहीं गणपति बप्पा को पसंद है ये 6 प्रसाद

Parineeti-Raghav की शादी में मेहमानों को सर्व की जाएगी ये खास डिशेज