Hindi

10 दिनों तक फ्रेश रहेंगे पीले-पीले केले बस इस तरह से इन्हें करें स्टोर

Hindi

वायरल हो रहा केले को फ्रेश रखने का तरीका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के कटोरे में केले के डंठल को डुबोकर रखा गया है। ऐसा करने से ये हफ्ते भर से ज्यादा फ्रेश रहते हैं।

Credits: Instagram
Hindi

ऐसे फ्रेश रखें केले

केले के तने को प्लास्टिक रैप या एल्युमिनियम फॉयल से कवर कर दें। ऐसा करने से एथीन गैस बाहर नहीं निकलती है और केले के पकने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

पके केलों को फ्रिज में रखें

यदि आपके केले पहले से पके हुए हैं और आप इन्हें और ज्यादा नहीं पकाना चाहते हैं, तो आप इसे रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं। इसका छिलका जरूर काला हो जाएगा लेकिन अंदर से ज्यादा नहीं पकेगा।

Image credits: pexels
Hindi

हरे केलों को कैसे करें स्टोर

अगर केले हरे और थोड़े कम पके हैं तो उन्हें कमरे के तापमान पर स्टोर करना सबसे अच्छा विकल्प है।

Image credits: pexels
Hindi

दूसरे फलों से दूर रखें

केले अपने आप ही एथीन गैस छोड़ते हैं जिससे उसके आसपास रखे फल भी तेजी से पकने और सड़ने लगते हैं। ऐसे में केले को दूसरे फलों से दूर रखना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

हैंगर का करें इस्तेमाल

आप एक हैंगर या हुक पर केले को टांग सकते हैं। ऐसा करने से हवा उसके चारों ओर फैलती है और केले पकने की प्रक्रिया स्लो हो जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

धूप से दूर रखें केले

केले को पकने से बचाने के लिए इसे सीधी धूप से दूर रखना चाहिए। इसे हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर रखें, जहां सूरज की रोशनी ना पहुंचती हो।

Image credits: pexels

मोदक ही नहीं गणपति बप्पा को पसंद है ये 6 प्रसाद

Parineeti-Raghav की शादी में मेहमानों को सर्व की जाएगी ये खास डिशेज

कनाडा की ये 9 डिश, एक बार जाएं तो जरूर करें ट्राई

कुल्हड़ चाय नहीं इस बार कुल्हड़ में बनाएं मजेदार पिज्जा