पायसम एक साउथ इंडियन डिश है, जो चावल या सेवई को दूध में पकाकर बनाई जाती है। इसमें ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं और यह भोग भगवान गणेश को बहुत पसंद होता है।
Image credits: facebook
Hindi
सतोरी
महाराष्ट्रीयन फ्लैट ब्रेड सतोरी गणेश उत्सव के दौरान जरूर बनाई जाती है। यह मैदे और आटे से बनी मीठी और सॉफ्ट होती है और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।
Image credits: facebook
Hindi
केले का शीरा
अगर आप भगवान गणेश को केवल केले का भोग लगाते हैं, तो इस बार उन्हें केले का शीरा बनाकर खिलाएं। इसे बनाने के लिए सूजी, चीनी, दूध के साथ ही केले का इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
श्रीखंड
दही से बना हुआ फ्रेश श्रीखंड भी भगवान गणेश को बहुत पसंद होता है। आप इसमें इलायची, केसर और ढेर सारे मेवे डालकर इसे और स्वादिष्ट बना सकते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
मोतीचूर के लड्डू
जी हां, मोदक के अलावा भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू भी बहुत पसंद होते हैं, क्योंकि उनका वाहक मूषकराज है और मूषक को मोतीचूर के लड्डू का भोग जरूर लगाया जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
पूरन पोली
चने की दाल और गुड़ के साथ बना मीठा पराठा या पूरन पोली भी भगवान गणेश जी के प्रसाद का हिस्सा होती है। आप इसे घर पर अपने हाथों से बना कर बप्पा को भोग लगा सकते हैं।