Hindi

आंवला कांजी रेसिपी, हेयर फॉल संग 6 परेशानियों का होगा The End

Hindi

आंवला कांजी के फायदे

आंवला कांजी एक ऐसी नेचुरल फर्मेंटेड ड्रिंक, जो बालों की जड़ों से लेकर पेट और इम्युनिटी तक पर असर करती है। सही तरीके से बनाई गई आंवला कांजी 6 बड़ी परेशानियों को खत्म कर सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

आंवला कांजी क्या है?

आंवला कांजी फर्मेंटेड ड्रिंक है। आंवला को मसालों के साथ कुछ दिनों तक धूप में रखा जाता है। फर्मेंटेशन से गुड बैक्टीरिया, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

घर पर बनाएं आंवला कांजी

  • ताजा आंवला – 6 से 7
  • पानी – 1 लीटर
  • काला नमक – 1 छोटा चम्मच
  • पीली सरसों पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी – ½ छोटा चम्मच
  • हींग – एक चुटकी
Image credits: Getty
Hindi

आंवला कांजी बनाने की विधि

आंवला धोकर हल्का-सा क्रश करें या मोटे टुकड़ों में काट लें। एक कांच के जार में आंवला, पानी और सभी मसाले डालें। जार को ढककर 2 से 3 दिन धूप में रखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

आंवला कांजी होगी तैयार

आंवला कांजी को दिन में एक बार लकड़ी के चम्मच से हिला दें। जब हल्की खट्टास आ जाए, समझिए आपकी आंवला कांजी तैयार है।

Image credits: Getty
Hindi

बालों का झड़ना और पतलापन

आंवला में मौजूद बायोटिन और विटामिन C हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं। कांजी के प्रोबायोटिक्स स्कैल्प तक पोषण पहुंचाने में मदद करते हैं, जिससे बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम होता है।

Image credits: Getty
Hindi

समय से पहले सफेद बाल

आंवला कांजी शरीर में मेलानिन प्रोडक्शन को सपोर्ट करती है। नियमित सेवन से बालों का नेचुरल पिगमेंट लंबे समय तक बना रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाचन खराब और गैस की समस्या

खराब गट हेल्थ का सीधा असर बालों और स्किन पर पड़ता है। आंवला कांजी पाचन को सुधारकर गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग को कम करती है, जिससे न्यूट्रिशन अच्छे से एब्जॉर्ब होता है।

Image credits: Social media
Hindi

कमजोर इम्युनिटी और बार-बार बीमार पड़ना

फर्मेंटेड आंवला कांजी इम्युन सेल्स को एक्टिव करती है। सर्दी-जुकाम, थकान और वायरल इंफेक्शन से बचाव में यह बेहद असरदार मानी जाती है।

Image credits: youtube
Hindi

स्किन डलनेस और पिंपल्स

जब पेट साफ होता है, तो स्किन खुद-ब-खुद ग्लो करने लगती है। आंवला कांजी ब्लड प्यूरिफिकेशन में मदद करती है, जिससे पिंपल्स, डलनेस, ऑयली स्किन की समस्या कम होने लगती है।

Image credits: youtube

कम सामान ज्यादा स्वाद! 5 इंग्रीडिएंट्स में बनाएं 5 टेस्टी हरी धनिया चटनी

15 मिनट में बनाएं इंस्टा वायरल स्नैक्स, पार्टी में सभी पूछेगें रेसिपी

बदबू नहीं, सिर्फ स्वाद! मूली अचार की तेज महक हटाने के 6 स्मार्ट टिप्स

मेहमान पूछेंगे रेसिपी! न्यू ईयर पर बनाएं ये 5 इंस्टा वायरल डिश