Food

ऐसे करें मीठे और पके तरबूज की पहचान

Image credits: Getty

तरबूज का आकार देखें

अगर तरबूज ओवल शेप का है, तो वह बहुत ज्यादा पानी से भरा हुआ है और अगर तरबूज गोल है तो वह मीठा होता है।

Image credits: Getty

रंग देखकर करें तरबूज की पहचान

हरे रंग के तरबूज में एक छोटा सा पैच सफेद या पीले रंग का होता है। अगर यह पैच सफेद रंग का है तो तरबूज ठीक तरीके से पका नहीं है। अगर यह पीले रंग का है, तो तरबूज बहुत मीठा निकलेगा।

Image credits: Getty

कैसे खरीदें पका हुआ तरबूज

पके हुए तरबूज का रंग गहरा हरा होगा और यह मैट फिनिश वाला होगा। अगर इसकी स्किन चमकदार है, तो यह अच्छी तरह से पका तरबूज नहीं निकलेगा।

Image credits: Getty

तरबूज को ठोककर देखें

अपने हाथों से या उंगलियों से तरबूज को टैप करें। एक पका हुआ तरबूज खोकला होना चाहिए और इसमें से एक गहरी आवाज आनी चाहिए।

Image credits: Getty

वजन से पहचाने सही तरबूज

भारी तरबूज आम तौर पर अच्छा होता है, क्योंकि इसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है और यह ज्यादा रसदार भी होता है।

Image credits: Getty

तरबूज में मौजूद पोषक तत्व

तरबूज में 90 % पानी, फाइबर, पोटेशियम, आयरन, विटामिन ए और बी जैसे गुण पाए जाते हैं।

Image credits: Getty

एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है तरबूज

तरबूज में लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद भी माना जाता है।

Image credits: Getty

किस समय करें तरबूज का सेवन

आप तरबूज का सेवन खाली पेट कर सकते हैं, लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद आप तरबूज का सेवन नहीं करें, क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकती है।

Image credits: Getty

तरबूज खाने के फायदे

गर्मियों में तरबूज खाने से आप हाइड्रेट रहते हैं। इतना ही नहीं पेट दर्द, एसिडिटी, सीने की जलन जैसी समस्या भी दूर होती है और आप दिनभर ऊर्जावान बने रहते हैं।

Image credits: Getty