होम डेकोर के लिए 10 Cheap Plant, जो कम धूप और छांव में भी बढ़े तेजी से
Gardening Jan 18 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
डम्ब केन और सिंगोनियम
डम्ब केन- इसके चौड़े पत्ते घर को ट्रॉपिकल फील देते हैं और कम धूप में भी टिके रहते हैं।
सिंगोनियम- छांव में तेजी से बढ़ता है और छोटे स्थानों के लिए बेहतरीन है।
Image credits: Gemini
Hindi
एग्लोनिमा और फिलोडेंड्रोन
एग्लोनिमा- रंग-बिरंगे पत्तों वाला यह पौधा छांव में भी सुंदर दिखता है और ज्यादा देखभाल नहीं चाहता।
फिलोडेंड्रोन- कम लाइट में भी फैलता है और दीवारों व शेल्फ के लिए अच्छा पौधा है।
Image credits: Gemini
Hindi
ZZ प्लांट और पोथोस नियॉन
ZZ प्लांट- कम धूप, कम पानी- यह पौधा ऑफिस और लिविंग रूम के लिए परफेक्ट है।
पोथोस नियॉन- कम रोशनी में भी इसके चमकीले पत्ते घर को ब्राइट बनाते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
पीस लिली और स्पाइडर प्लांट
पीस लिली- कम रोशनी में भी खिलता है। इसके सफेद फूल घर को एलिगेंट लुक देते हैं।
स्पाइडर प्लांट- हल्की रोशनी में तेजी से बढ़ता है और छोटे-छोटे बेबी प्लांट देता है।
Image credits: Gemini
Hindi
मनी प्लांट और स्नेक प्लांट
मनी प्लांट और स्नेक प्लांट कम रोशनी में भी तेजी से बढ़ने वाला पौधा है। कम पानी और बेल फैलाकर घर को ग्रीन लुक देता है। यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और बेहद लो मेंटेनेंस है।