Hindi

पड़ोसी भी देखें होंगे हैरान, बालकनी में गमले में उगाएंगे मिनी अनार

Hindi

क्या होता है मिनी अनार?

मिनी अनार एक बौनी किस्म (Dwarf Pomegranate) है, जिसे खासतौर पर गमले और बालकनी गार्डनिंग के लिए तैयार किया गया है। पौधा बड़ा नहीं होता है, लेकिन फल टेस्टी होते हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

बिग साइज गमला

 वैसे तो छोटे गमले में भी अनार का पौधा लगा सकते हैं। लेकिन यह फैलेगा नहीं। इसलिए 12-15 इंच का गमला लें। ताकि अनार का पौधा फैल सकें।

Image credits: chagptAI
Hindi

मिट्टी कैसे बनाएं

 मिनी अनार के लिए गमले की मिट्टी सही होनी चाहिए। 40 प्रतिशत गार्डन मिट्टी के साथ 30 % वर्मी कंपोस्ट मिलाएं। 20% बालू और 10% कोकोपीट इसमें मिलाएं।

Image credits: gemini AI
Hindi

पौधा या बीज कैसे लगाएं

आप नर्सरी से मिनी अनार का पौधा खरीद सकते हैं। पौधे को गमले में लगाने के बाद हल्का पानी दें और 7-10 दिन तक सीधी धूप से बचाएं।

Image credits: gemini AI
Hindi

धूप कितनी जरूरी

मिनी अनार के पौधे को डेली 5 घंटे के करीब धूप लगने देनी चाहिए। गर्मी में इसमें रोज पानी डालें। विंटर में 2-3 दिन में एक बार पानी दें।

Image credits: gemini AI
Hindi

खाद कब डालें

गमले में फल अच्छा आए, इसके लिए हर 20 दिन पर इसमें गोबर का खाद, वर्मी कंपोस्ट या नीम की खली डालें। प्लांट लगाने के 7-8 महीने बाद इसमें फल निकलने लगते हैं।

Image credits: gemini AI

नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत, चुनें लो मेंटेनेंस 5 इंडोर प्लांट

Aloe Vera Care: एलोवेरा के पत्ते नहीं बढ़ रहे? जानें 7 आसान तरीके

बिना बीज लगाए सिर्फ पत्तियों से उग जाते हैं ये 6 पौधे

कैंची-कुल्हाड़ी छोड़े, जानें दीवार से पीपल-बरगद कैसे हटाएं ?