कैंची-कुल्हाड़ी छोड़े, जानें दीवार से पीपल-बरगद कैसे हटाएं ?
Gardening Jan 11 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook- Ashiyana khayalon ka
Hindi
दीवार से पेड़ कैसे हटाएं ?
दीवारों पर पीपल और बरगद का पेड़ उग जाता है, दिखने में छोटे दिखने वाला ये पौधा घरों की मजबूती हिलाकर रख देता है। ऐसे में जानते हैं कि आप इस परेशानी से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
दीवार से लगा बरगद कैसे काटें ?
पीपल-बरगद के पेड़ काटने के बाद भी उग जाता है, ऐसे में इसकी जड़ों को काटना जरूरी है। इसके लिए आप हींग का इस्तेमाल करें। ये जड़ों को सुखा देता है और जड़े दोबार पनप नहीं पाती हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
हींग का इस्तेमाल कैसे करें ?
10-20ग्राम शुद्ध हींग लें
आधे ग्लास पानी में डालकर घोल तैयार करें
बरगद-पीपल का तना काट दें
जड़ में छेद करें और हींग का पानी डाल दें
पानी बाहर न जाए इसलिए मिट्टी लगा दें
Image credits: Meta AI
Hindi
फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें ?
अगर घर में हींग नहीं है तो फिटकरी का यूज भी कर सकते हैं। इसके लिए साथ में थोड़ा सा नमक भी लें, दोनों का इस्तेमाल एक साथ पीपल-बरगद के पेड़ से छुटकारा दिला जा सकता है।
Image credits: Meta AI
Hindi
फिटकरी का घोल कैसे बनाएं ?
एक पानी गरम पानी लें
4 चम्मच नमक और फिटकरी पाउडर डालें
सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं
इसे जड़ों के पास डाल दें
पेड़ के पास पानी न डालें
कुछ दिन जड़ें सूख कर काली हो जाएंगी
Image credits: Meta AI
Hindi
दीवार पर पीपल-बरगद उगने पर क्या करें?
अगर हाल में ही दीवार पर बरगद और पीपल का पेड़ उगा आया है तो इस काट दें। जड़े मजबूत होने पर ये काम और मुश्किल हो सकता है।