सिरदर्द छूमंतर कर देंगे ये 5 फूल! बालकनी में आज ही लगाएं
Gardening Jan 05 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:gemini ai
Hindi
लैवेंडर
सिरदर्द के लिए सबसे असरदार फूल लैवेंडर माना जाता है। इसकी महक न सिर्फ तनाव कम करती है बल्कि माइग्रेन दर्द में असर पहुंचाती है। इसे बगीचे या बालकनी में लगाएं।
Image credits: Getty
Hindi
गुलाब
हार्मोनल बदलाव या स्ट्रेस से हुए सिरदर्द की समस्या रहती है तो आप घर में गुलाब का पौधा लगा सकते हैं। सर्दियों के मौसम में गुलाब आसानी से लग जाते हैं।
Image credits: Storyblocks
Hindi
जैस्मिन या चमेली
चमेली की खूशबू थकान और टेंशन के कारण पैदा हुए सिरदर्द को आसानी से छूमंतर कर देती है। आप जैस्मिन को छोटे गमले में आसानी से लगा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैलोमाइल
नर्वस सिस्टम को शांत करने और स्ट्रेस-हेडेक भगाने के लिए घर में कैलोमाइल का फूल भी लगाया जा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
गार्डेनिया
गार्डेनिया की खुशबू धीमी होती है और दिमाग को शांत करती हैं। आप बागवानी में गार्डेनिया लगाएं और पूरे घर के माहौल को खुशनुमा कर दें।