12 महीने आएंगे फूल, लैवेंडर प्लांट में डाल दें ये चीजें
Gardening Jan 04 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
लैवेंडर प्लांट में भर-भर आएंगे फूल
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि लैवेंडर का पौधा हरा-भरा तो रहता है, फूल कम आते हैं या कुछ महीनों बाद बंद हो जाते हैं। लैवेंडर प्लांट सालभर फूलों से भरा रहे, तो जानें क्या करें।
Image credits: Pixabay
Hindi
वर्मीकम्पोस्ट नहीं, लिमिटेड न्यूट्रिशन
लैवेंडर को बहुत ज्यादा खाद देने से फूलों की बजाय पत्तियां ज्यादा निकलती हैं। महीने में एक बार बहुत थोड़ी मात्रा में वर्मीकम्पोस्ट या सड़ी हुई गोबर की खाद काफी होती है।
Image credits: social media
Hindi
अंडे के छिलके नेचुरल बूस्टर
सूखे और पिसे अंडे के छिलके मिट्टी में मिलाने से कैल्शियम मिलता है, जिससे पौधे की स्टेम मजबूत होती है। मजबूत स्टेम का मतलब ज्यादा ब्रांचिंग और ज्यादा फूल। मंथली 1 बार ट्रिक अपनाएं।
Image credits: social media
Hindi
पोटाश वाला घरेलू उपाय
फूल बढ़ाने के लिए पोटाश बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप केले के छिलकों का पानी इस्तेमाल कर सकती हैं। 24 घंटे पानी में भिगोया हुआ केला छिलका पौधे की जड़ों में डालें।
Image credits: social media
Hindi
फूलों को बुलाने की ट्रिक
हर फ्लावरिंग साइकल के बाद सूखे फूल और लंबी टहनियां काटें। इससे नई ब्रांच निकलती हैं और अगला फ्लावरिंग फेज जल्दी शुरू होता है। हल्की प्रूनिंग से साल में कई बार फूल आते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
धूप फूलों का फ्यूल
लैवेंडर को रोज कम से कम 6–8 घंटे की सीधी धूप चाहिए। अगर पौधा छांव में रहेगा तो फूल आना लगभग बंद हो जाता है। बालकनी या टैरेस में ऐसी जगह रखें जहां दिनभर अच्छी धूप मिलती हो।