Hindi

घर पर ऐसे उगाएं बेबी डॉल पौधा, हर कोई करेगा तारीफ

Hindi

सही जगह चुनना

बेबी डॉल का पौधा तेज, लेकिन सीधी धूप और हवादार जगह पर अच्छे से बढ़ता है। इसे सीधी धूप में रखने से बचें। बालकनी, या घर के अंदर कोई अच्छी रोशनी वाली जगह इसके लिए सबसे अच्छी है।

Image credits: amazon
Hindi

सही मिट्टी का मिश्रण

इस पौधे को हल्की, अच्छी तरह से पानी निकलने वाली मिट्टी चाहिए। जड़ों को सड़ने से बचाने के लिए बगीचे की मिट्टी, रेत और वर्मीकम्पोस्ट को बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें।

Image credits: gemini ai
Hindi

सही गमला चुनना

अपने बेबी डॉल पौधे के लिए ड्रेनेज होल वाला छोटा या मध्यम आकार का गमला चुनें। इससे अतिरिक्त पानी निकल जाता है, जिससे पौधा स्वस्थ रहता है। शुरुआत में बड़ा गमला इस्तेमाल करने से बचें।

Image credits: gemini ai
Hindi

सही तरीके से पानी देना

इस पौधे को ज़्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। पानी तभी दें जब मिट्टी सूखी लगे। पौधे को हरा-भरा रखने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार पानी देना आमतौर पर काफी होता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

खाद और पोषण

हर 20-25 दिन में ऑर्गेनिक खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें। इससे पत्तियां घनी और चमकदार होती हैं। ज्यादा खाद डालने से पौधे को नुकसान हो सकता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

देखभाल और छंटाई

स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने के लिए सूखी पत्तियों को नियमित रूप से हटाते रहें। हल्की छंटाई से पौधा घना होता है और लंबे समय तक सुंदर बना रहता है।

Image credits: gemini ai

Gardening Tips: छाया वाले घरों के लिए बेस्ट 6 फ्लावरिंग प्लांट्स

कम देखभाल में रोज खिलने वाले 7 पौधे, जानिए बेस्ट पौधों के नाम

नए साल में बच्चे का बढ़ जाएगा पढ़ाई में फोकस! लगाएं ये 5 प्लांट्स

Water Plants Tips: ऐसे-वैसे ना चुनें पानी के पौधे, जान लें पहले 8+ बेस्ट टिप्स