Hindi

बच्चों का पढ़ाई में बढ़ जाएगा फोकस! घर में लगाएं ये 5 प्लांट्स

Hindi

खूबशबूदार लैवेंडर प्लांट

मन को भीनी खुशबू से रिलैक्स करने और एंजायटी दूर भगाने का काम लैवेंडर करता है। तो खुशबूदार लैवेंडर भी घर में लगाया जा सकता है। यह स्टडी रूम के लिए परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट में पॉजिटिव एनर्जी होती है जिससे कि बच्चे का ध्यान भटकता नहीं है। इसे बच्चों की पढ़ाई के टेबल में पास आप रख सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी

घर में कुछ खास पौधे लगाने पर घर के सदस्यों का फोकस किसी काम के प्रति बढ़ जाता है। आप दिमाग को शांत करने और स्ट्रेस कम करने के लिए तुलसी का पौधा जरूर लगाए।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा

मन को फ्रेश रखने और पॉजिटिव वाइब्स देने का काम एलोवेरा प्लांट करता है। यह हवा को भी शुद्ध रखता है। 

Image credits: Gemini
Hindi

स्नैक प्लांट

अगर घर में ऑक्सीजन का लेवल कम है, तो उसमें स्नैक प्लांट लगाएं। इससे अच्छी नींद भी आती है और फोकस भी सुधारने में मदद मिलती है। 

Image credits: Getty

Water Plants Tips: ऐसे-वैसे ना चुनें पानी के पौधे, जान लें पहले 8+ बेस्ट टिप्स

झूलती बास्केट में सजाएं लिपस्टिक प्लांट, लटकती लताओं से खिल उठेगा घर

भूत-प्रेत या नेगेटिव एनर्जी का डर? न्यू ईयर पर इन 5 पौधों से पाएं राहत

Kitchen Garden Tips: 7 दिन में बिना खाद-केमिकल के घर पर उगाएं मेथी