Hindi

झूलती बास्केट में सजाएं लिपस्टिक प्लांट, लटकती लताओं से खिल उठेगा घर

Hindi

लिपस्टिक प्लांट क्या है?

लिपस्टिक प्लांट (Aeschynanthus) एक खूबसूरत इंडोर प्लांट है, जिसके लाल ट्यूब जैसे फूल लिपस्टिक की तरह दिखते हैं और हैंगिंग बास्केट में बेहद आकर्षक लगते हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

झूलती बास्केट में लगाने का तरीका

हल्की कोकोपीट या फाइबर हैंगिंग बास्केट लें, जिसमें नीचे ड्रेनेज होल हो और मिट्टी हल्की, पानी निकालने वाली हो।

Image credits: Gemini AI
Hindi

कहां रखें पौधा

इसे ऐसी जगह टांगें जहां ब्राइट लेकिन डायरेक्ट धूप न हो। जैसे बालकनी, खिड़की के पास या लिविंग रूम का उजला कोना।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पानी और धूप की सही केयर

मिट्टी सूखने पर ही पानी दें, रोज़-रोज़ पानी न डालें और तेज सीधी धूप या AC की ठंडी हवा से बचाएं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

फूलों के लिए केयर टिप्स

महीने में एक बार हल्की लिक्विड खाद दें, सूखी बेलें काटते रहें और पौधे की जगह बार-बार न बदलें।

Image credits: Gemini AI
Hindi

कौन-सी गलतियां न करें

ओवरवॉटरिंग, भारी मिट्टी का इस्तेमाल और बहुत ज्यादा धूप में रखने से पौधा खराब हो सकता है।

Image credits: Gemini AI

भूत-प्रेत या नेगेटिव एनर्जी का डर? न्यू ईयर पर इन 5 पौधों से पाएं राहत

Kitchen Garden Tips: 7 दिन में बिना खाद-केमिकल के घर पर उगाएं मेथी

गार्डन को सर्दियों के लिए कैसे तैयार करें? 5 हैक्स से प्लांट करें सेव

Gardning Guide: 500 रुपये में 5 हैंगिंग प्लांट, जो बालकनी की बढ़ाएं रौनक