Hindi

गार्डन को सर्दियों के लिए कैसे तैयार करें? 5 हैक्स से प्लांट करें सेव

Hindi

गार्डनिंग के लिए 5 विंटर हैक

सर्दियों में गार्डन को बचाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती, बस सही समय पर सही केयर जरूरी है। ये 5 हैक्स अपनाकर आपका गार्डन ठंड में भी फ्रेश, ग्रीन और हेल्दी बना रहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

हैक 1: पानी देने का तरीका बदलें

सर्दियों में सबसे बड़ी गलती होती है ज्यादा पानी देना। ठंड में मिट्टी देर से सूखती है और एक्स्ट्रा नमी से जड़ें सड़ सकती हैं। सुबह पानी दें, जिससे पौधे ठंड से जल्दी रिकवर करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हैक 2: मल्चिंग करें

मल्चिंग सर्दियों में गार्डन का सबसे बड़ा सेवियर है। इसके लिए सूखे पत्ते, भूसा, कोकोपीट या सूखी घास का इस्तेमाल किया जा सकता है। मल्च सीधे तने को टच न करे, थोड़ा गैप जरूर रखें।

Image credits: Social Media
Hindi

हैक 3: धूप वाली जगह गमले

सर्दियों में धूप बहुत कीमती होती है। इसलिए गमले ऐसे रखें जहां कम से कम 4–5 घंटे धूप मिले। अगर बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है, तो रात में गमलों को अंदर शिफ्ट करना भी फायदेमंद है।

Image credits: social media
Hindi

हैक 4: हल्की खाद दें

सर्दियों में पौधों की ग्रोथ स्लो हो जाती है, इसलिए हेवी फर्टिलाइज़र नुकसान कर सकता है। वर्मीकंपोस्ट या गोबर खाद की हल्की मात्रा दें। महीने में एक बार ही खाद डालें।

Image credits: social media
Hindi

हैक 5: ठंडी हवा और पाले से बचाव

जिन इलाकों में ज्यादा ठंड या पाला पड़ता है, वहां पौधों को कवर देना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप पुराने सूती कपड़े, जूट बैग, अखबार या गार्डन नेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

सर्दियों में ज्यादा केयर

कुछ पौधे ठंड के प्रति ज्यादा सेंसिटिव होते हैं, जैसे मनी प्लांट, गुलाब, तुलसी, एंथूरियम और छोटे सैपलिंग। इन पर खास ध्यान देना जरूरी है।

Image credits: social media

Gardning Guide: 500 रुपये में 5 हैंगिंग प्लांट, जो बालकनी की बढ़ाएं रौनक

रबर प्लांट की ठंड में हो रही है खराब हालत? ये 6 टिप्स तुरंत अपनाएं

लिली को हिंदी में क्या बोलते हैं?

नए साल की ग्रीन शुरुआत, टॉप10 प्लांट से करें बालकनी गार्डनिंग