Hindi

नए साल की ग्रीन शुरुआत, टॉप10 प्लांट से करें बालकनी गार्डनिंग

Hindi

स्नेंक प्लांट

स्नेंक प्लांट लगाना बहुत आसान होता है। इसमें कम पानी की जरूरत होती है और खाद भी डालना नहीं होता है। यह मेंटेनेंस फ्री प्लांट है। यह हवा को साफ करने का काम करता है। 

Image credits: Getty
Hindi

गुलाब

बालकनी में अगर खुशबू के साथ सुंदरता चाहिए, तो गुलाब जरूर लगाएं। पूरे साल गुलाब खिलता है। कम पानी और किचन वेस्ट के साथ आप गुलाब का ख्याल रख सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

स्पाइडर प्लांट

यह पौधा दिखने में खूबसूरत होता है और हवा को शुद्ध करने में भी असरदार है। इसे हैंगिंग पॉट में लगाना बालकनी की सुंदरता बढ़ा देता है।

Image credits: Getty
Hindi

जेड प्लांट

जेड प्लांट भी लगाना आसान होता है। यह सक्युलेंट प्लांट है, जिसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है। इसमें फर्टिलाइजर की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है।

Image credits: Getty
Hindi

लैवेंडर

लैवेंडर न सिर्फ दिखने में सुंदर होता है, बल्कि इसकी खुशबू तनाव कम करने में मदद करती है। यह बालकनी को फ्रेश और रिलैक्सिंग बना देता है।

Image credits: social media
Hindi

एरेका पाम

अगर आप अपनी बालकनी को रिफ्रेश और ट्रॉपिकल लुक देना चाहते हैं, तो एरेका पाम एक अच्छा गुड च्वाइस है। यह बालकनी को हमेशा हरा भरा बनाकर रखता है।

Image credits: gemini
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन और हेल्थ दोनों के लिए फायदेमंद है। यह कम पानी में भी आसानी से बढ़ जाता है, इसलिए बालकनी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Gemini
Hindi

रोजमेरी

रोजमेरी एक खुशबूदार और औषधीय हर्ब है, जिसे बालकनी गार्डनिंग के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यह कम पानी और कम देखभाल में भी आसानी से उग जाती है, बिगिनर्स के लिए परफेक्ट प्लांट है।

Image credits: pexels
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट कम देखभाल में तेजी से बढ़ने वाला पौधा है। इसे पानी या मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है और यह पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: gemini
Hindi

धनिया या पुदीना

अगर आप किचन गार्डनिंग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो धनिया और पुदीना बेहतरीन ऑप्शन हैं। इन्हें उगाना आसान है और ताजा हर्ब्स हमेशा हाथ में रहते हैं।

Image credits: Pinterest

क्रिसमस की चमक पौधों संग ! गिफ्ट करें 300रू वाले इनडोर प्लांट

हाउसप्लांट हैंगिंग की 4 ट्रिक, होम डेकोर को देंगी एक्सपेंसिव लुक

फूलों से लहलहाएंगे हैंगिंग बास्केट, ये 10 पौधे लगाकर बढ़ाएं सुंदरता

ऑफिस डेस्क के लिए एयर-प्यूरीफाइंग पौधे, खूबसूरती के साथ डबल फायदा