फूलों से लहलहाएंगे हैंगिंग बास्केट, ये 10 पौधे लगाकर बढ़ाएं सुंदरता
Gardening Dec 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
ट्रेलिंग जेरैनियम
ट्रेलिंग जेरैनियम लटकती बेल में बड़े-बड़े फूल बालकनी को रॉयल लुक देते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
डायन्थस
लंबे समय तक खिलने वाले खुशबूदार फूल आपके बालकनी या फिर गार्डन के खूबसूरती में चार चांद लगा देगी साथ ही खूशबू से महकेगी।
Image credits: Gemini
Hindi
पैंसी
सर्दियों में सिर्फ गेंदा नहीं ये कलरफुल प्लांट ठंड के मौसम में फूलों से बास्केट को भर देता है।
Image credits: Gemini
Hindi
पोर्टुलाका
तेज धूप में खिलने वाला कम पानी वाला पौधा, उनलोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें रोज़ फ्लावर बहुत ज्यादा पसंद है। हैंगिंग बास्केट में लटकते हुए ये फूल बहुत खूब लगते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
स्वीट एलिसम
खुशबूदार छोटे-छोटे फूल, सफेद और पर्पल रंग में बेहद सुंदर दिखते हैं। ये पौधे घर आप हैंगिंग बास्केट में लगाते हैं, तो ये पूरे बालकनी को रॉयल लुक देगी।
Image credits: Gemini
Hindi
बेगोनिया
कम धूप में भी अच्छे फूल खिलता है, हैंगिंग बास्केट के लिए परफेक्ट ये कलरफुल फ्लावर वाला प्लांट बालकनी के हर कोने को ग्लैमरस बना देती है।
Image credits: Gemini
Hindi
वर्बेना
वर्बेना गुलाबी, सफेद और पर्पल कलर में खिलने वाला फूल है, जो तेजी से फैलता है और पूरे सीजन फूलों से ढका रहता है।
Image credits: Gemini
Hindi
फ्यूशिया
घंटी जैसे फूल, छांव वाली बालकनी के लिए बेस्ट है। इशके गुलाबी और पर्पल कलर के फूल आपकी बालकनी को खूबसूरत बना देंगे।
Image credits: Gemini
Hindi
लोबेलिया
नीले-बैंगनी छोटे फूल बालकनी को फ्रेश लुक देते हैं। लोबिया के सफेद और पर्पल कलर बहुत खूबसूरत लगता है। ये हैंगिंग बास्केट की ब्यूटी को बढ़ाती है।
Image credits: Gemini
Hindi
पेटूनिया
लटकती बेल और ढेर सारे कलरफुल फूल। कम देखभाल में लंबे समय तक खिलने वाला फ्लावर प्लांट है।