Hindi

फूलों से लहलहाएंगे हैंगिंग बास्केट, ये 10 पौधे लगाकर बढ़ाएं सुंदरता

Hindi

ट्रेलिंग जेरैनियम

ट्रेलिंग जेरैनियम लटकती बेल  में बड़े-बड़े फूल बालकनी को रॉयल लुक देते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

डायन्थस

लंबे समय तक खिलने वाले खुशबूदार फूल आपके बालकनी या फिर गार्डन के खूबसूरती में चार चांद लगा देगी साथ ही खूशबू से महकेगी।

Image credits: Gemini
Hindi

पैंसी

 सर्दियों में सिर्फ गेंदा नहीं ये कलरफुल प्लांट ठंड के मौसम में फूलों से बास्केट को भर देता है।

Image credits: Gemini
Hindi

पोर्टुलाका

तेज धूप में खिलने वाला कम पानी वाला पौधा, उनलोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें रोज़ फ्लावर बहुत ज्यादा  पसंद है। हैंगिंग बास्केट में लटकते हुए ये फूल बहुत खूब लगते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

स्वीट एलिसम

खुशबूदार छोटे-छोटे फूल, सफेद और पर्पल रंग में बेहद सुंदर दिखते हैं। ये पौधे घर आप हैंगिंग बास्केट में लगाते हैं, तो ये पूरे बालकनी को रॉयल लुक देगी।

Image credits: Gemini
Hindi

बेगोनिया

कम धूप में भी अच्छे फूल खिलता है, हैंगिंग बास्केट के लिए परफेक्ट ये कलरफुल फ्लावर वाला प्लांट बालकनी के हर कोने को ग्लैमरस बना देती है।

Image credits: Gemini
Hindi

वर्बेना

वर्बेना गुलाबी, सफेद और पर्पल कलर में खिलने वाला फूल है, जो  तेजी से फैलता है और पूरे सीजन फूलों से ढका रहता है।

Image credits: Gemini
Hindi

फ्यूशिया

घंटी जैसे फूल, छांव वाली बालकनी के लिए बेस्ट है। इशके गुलाबी और पर्पल कलर के फूल आपकी बालकनी को खूबसूरत बना देंगे।

Image credits: Gemini
Hindi

लोबेलिया

नीले-बैंगनी छोटे फूल बालकनी को फ्रेश लुक देते हैं। लोबिया के सफेद और पर्पल कलर बहुत खूबसूरत लगता है। ये हैंगिंग बास्केट की ब्यूटी को बढ़ाती है।

Image credits: Gemini
Hindi

पेटूनिया

लटकती बेल और ढेर सारे कलरफुल फूल। कम देखभाल में लंबे समय तक खिलने वाला फ्लावर प्लांट है।

Image credits: Gemini

ऑफिस डेस्क के लिए एयर-प्यूरीफाइंग पौधे, खूबसूरती के साथ डबल फायदा

बसंत तक गुलजार रहेगी बालकनी, अभी लगा लें टॉप 10 फ्लावर प्लांट

Tulsi Plant: तुलसी के पौधे से जुड़े 6 सीक्रेट, हमेशा दिखेगी हरी-भरी

घर का तापमान कम करने वाले 7 पौधे, लगाएं और बढ़ाएं खूबसूरती