ऑफिस डेस्क के लिए एयर-प्यूरीफाइंग पौधे, खूबसूरती के साथ डबल फायदा
Gardening Dec 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
स्नैक प्लांट
स्नैक प्लांट कम रोशनी में भी आसानी से सर्वाइव करता है और रात में ऑक्सीजन रीलीज करता है। ऑफिस डेस्क के लिए बेस्ट एयर-क्लीनर प्लांट है, जो कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है।
Image credits: gemini
Hindi
मनी प्लांट
मिट्टी और पानी दोनों में पनपने वाला ये मनी प्लांट ड्राय एरिया, एसी रूम और कम लाइट में भी तेजी से बढ़ता है। हवा से टॉक्सिन हटाने में इसके पत्ते और बेल बहुत कारगर।
Image credits: gemini
Hindi
ZZ प्लांट
ZZ प्लांट स्लीक, मॉडर्न और जीरो मेंटेनेंस है। ज्यादा रौशनी की जरूरत नहीं और पत्ते लंबे समय तक चमकदार रहते हैं। डेस्क की खूबसूरती बढाने के साथ हवा में मौजूद टॉक्सीन को हटाते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
पीस लिली
एयर प्यूरीफाइंग के साथ-साथ सफेद फ्लावर आपके डेस्क की खूबसूरती बढ़ाते हैं। थोड़े पानी और कम रोशनी में भी ये पनपता है और हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को दूर करता है।
Image credits: Gemini
Hindi
स्पाइडर प्लांट
क्यूट, स्प्रेड-आउट लीव्स वाले स्पाइडर प्लांट ऑफिस डेस्क के लिए परफेक्ट हैं। ये पौधा हवा में मौजूद फॉर्मल्डिहाइड जैसे टॉक्सिन हटाता है।
Image credits: gemini
Hindi
जेड प्लांट
सुकुलेंट होने के कारण जेड प्लांट पानी कम मांगता है। फेंगशुई में यह गुड लक और पॉजिटिव एनर्जी भी लाता है, साथ ही ये हवा को शुद्ध करता है।