Hindi

ऑफिस डेस्क के लिए एयर-प्यूरीफाइंग पौधे, खूबसूरती के साथ डबल फायदा

Hindi

स्नैक प्लांट

स्नैक प्लांट कम रोशनी में भी आसानी से सर्वाइव करता है और रात में ऑक्सीजन रीलीज करता है। ऑफिस डेस्क के लिए बेस्ट एयर-क्लीनर प्लांट है, जो कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है।

Image credits: gemini
Hindi

मनी प्लांट

मिट्टी और पानी दोनों में पनपने वाला ये मनी प्लांट ड्राय एरिया, एसी रूम और कम लाइट में भी तेजी से बढ़ता है। हवा से टॉक्सिन हटाने में इसके पत्ते और बेल बहुत कारगर।

Image credits: gemini
Hindi

ZZ प्लांट

ZZ प्लांट स्लीक, मॉडर्न और जीरो मेंटेनेंस है। ज्यादा रौशनी की जरूरत नहीं और पत्ते लंबे समय तक चमकदार रहते हैं। डेस्क की खूबसूरती बढाने के साथ हवा में मौजूद टॉक्सीन को हटाते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

पीस लिली

एयर प्यूरीफाइंग के साथ-साथ सफेद फ्लावर आपके डेस्क की खूबसूरती बढ़ाते हैं। थोड़े पानी और कम रोशनी में भी ये पनपता है और हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को दूर करता है।

Image credits: Gemini
Hindi

स्पाइडर प्लांट

क्यूट, स्प्रेड-आउट लीव्स वाले स्पाइडर प्लांट ऑफिस डेस्क के लिए परफेक्ट हैं। ये पौधा हवा में मौजूद फॉर्मल्डिहाइड जैसे टॉक्सिन हटाता है।

Image credits: gemini
Hindi

जेड प्लांट

सुकुलेंट होने के कारण जेड प्लांट पानी कम मांगता है। फेंगशुई में यह गुड लक और पॉजिटिव एनर्जी भी लाता है, साथ ही ये हवा को शुद्ध करता है।

Image credits: gemini

बसंत तक गुलजार रहेगी बालकनी, अभी लगा लें टॉप 10 फ्लावर प्लांट

Tulsi Plant: तुलसी के पौधे से जुड़े 6 सीक्रेट, हमेशा दिखेगी हरी-भरी

घर का तापमान कम करने वाले 7 पौधे, लगाएं और बढ़ाएं खूबसूरती

इनडोर प्लांट से होम डेकोर, 6 यूनिक आइडिया करेंगे कमाल