Hindi

हाउसप्लांट हैंगिंग की 4 ट्रिक, होम डेकोर को देंगी एक्सपेंसिव लुक

Hindi

प्लांट लटाने की बेस्ट ट्रिक्स

सही तरीके से लटकाए गए प्लांट्स आपके छोटे से घर को भी डिजाइनर अपार्टमेंट जैसा फील दे सकते हैं। जानिए 4 आसान लेकिन असरदार ट्रिक्स, जो आपके होम डेकोर को तुरंत एक्सपेंसिव लुक देंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयरिंग में लटकाएं प्लांट्स

एकही ऊंचाई पर लगे प्लांट्स सिंपल लगते हैं, जबकि लेयर्ड हैंगिंग घर को प्रोफेशनल टच देती है। आगे-पीछे वाली इस ट्रिक से स्पेस में डेप्थ और मूवमेंट आता है, जो महंगे इंटीरियर सा दिखेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लास्टिक छोड़ें नैचुरल मैटेरियल चुनें

अगर एक्सपेंसिव लुक चाहिए तो प्लास्टिक हैंगर्स से दूरी बनाएं। प्लास्टिक की बजाय मैक्रेमे रोप हैंगर, जूट या कॉटन कॉर्ड, वुडन व सेरामिक पॉट्स लें। ये मिनिमल और प्रीमियम फील देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कोनों को बनाएं ग्रीन फोकस पॉइंट

कोने खाली और बोरिंग रहते हैं। इन्हें हैंगिंग प्लांट कॉर्नर में बदलें। स्पाइडर प्लांट, मनी प्लांट, फिलोडेंड्रॉन चुनें। ये प्लांट नीचे की ओर गिरते हैं, जिससे होटल लॉबी जैसा दिखेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट के साथ करें स्मार्ट स्टाइलिंग

सिर्फ प्लांट लटकाना काफी नहीं, लाइटिंग (Lighting) गेम चेंजर है। वार्म फेयरी लाइट, स्पॉट लाइट या विंडो के पास नैचुरल सनलाइट। ये घर को लग्जरी, कोजी और इंस्टाग्राम-रेडी बना देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एक्सपेंसिव डेकोर का सीक्रेट

एक ही तरह के बहुत सारे प्लांट्स लगाने के बजाय 2–3 वैरायटी चुनें और उन्हें सही जगह पर हैंग करें। कम प्लांट्स, सही प्लेसमेंट यही एक्सपेंसिव डेकोर का सीक्रेट है।

Image credits: Pinterest

फूलों से लहलहाएंगे हैंगिंग बास्केट, ये 10 पौधे लगाकर बढ़ाएं सुंदरता

ऑफिस डेस्क के लिए एयर-प्यूरीफाइंग पौधे, खूबसूरती के साथ डबल फायदा

बसंत तक गुलजार रहेगी बालकनी, अभी लगा लें टॉप 10 फ्लावर प्लांट

Tulsi Plant: तुलसी के पौधे से जुड़े 6 सीक्रेट, हमेशा दिखेगी हरी-भरी