रबर प्लांट को रोज 4–5 घंटे ब्राइट इंडायरेक्ट सनलाइट दें। ठंड में धूप इसकी ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है।
नम कपड़े से पत्तों को साफ करें। इससे धूल हटती है और पत्ते ज्यादा हेल्दी और चमकदार रहते हैं।
सर्दियों में हफ्ते में 10–12 दिन में ही पानी दें। मिट्टी सूखने के बाद ही पानी डालें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं।
प्लांट को ठंडी हवा, एसी या खुले दरवाजे के पास न रखें। ड्राफ्ट से पत्ते पीले होकर गिरने लगते हैं।
गमले में पानी जमा न हो। अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी रबर प्लांट को रूट रॉट से बचाती है।
विंटर में ज्यादा फर्टिलाइजर न डालें। महीने में एक बार हल्की ऑर्गेनिक खाद काफी होती है।
लिली को हिंदी में क्या बोलते हैं?
नए साल की ग्रीन शुरुआत, टॉप10 प्लांट से करें बालकनी गार्डनिंग
क्रिसमस की चमक पौधों संग ! गिफ्ट करें 300रू वाले इनडोर प्लांट
हाउसप्लांट हैंगिंग की 4 ट्रिक, होम डेकोर को देंगी एक्सपेंसिव लुक