Hindi

भूत-प्रेत या नेगेटिव एनर्जी का डर? न्यू ईयर पर इन 5 पौधों से पाएं राहत

Hindi

मदार (आक)

अगर घर में आपको निगेटिव एनर्जी महसूस हो रहा है, तो बालकनी में मदार का पौधा जरूर लगाएं। भोले बाबा को प्रिय पौधा है। लेकिन इसे बच्चे और पेट से दूर रखें। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

तुलसी

तुलसी के पौधे का धार्मिक और औषधिय महत्व है। नए साल पर अपनी बालकनी में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। इससे भी घर में पॉजिटिव एनर्जी और ईश्वर का वास रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

डेसीना

फेंग शुई और वास्तु के अनुसार डेसीना ( Dracaena) घर में पॉजिटिव वाइब्स लाता है। घर या ऑफिस में रखने से मानसिक शांति और बैलेंस महसूस होता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पीस लिली

पीस लिली तनाव और मानसिक अशांति को कम करती है। यह घर में शांति, संतुलन और पॉजिटिव एनर्जी लाने में मददगार मानी जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

बांस का पौधा

लकी बांस (Lucky Bamboo) खुशहाली, सौभाग्य और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक है। इसे घर या ऑफिस में रखने से नेगेटिविटी दूर रहती है।

Image credits: Getty

Kitchen Garden Tips: 7 दिन में बिना खाद-केमिकल के घर पर उगाएं मेथी

गार्डन को सर्दियों के लिए कैसे तैयार करें? 5 हैक्स से प्लांट करें सेव

Gardning Guide: 500 रुपये में 5 हैंगिंग प्लांट, जो बालकनी की बढ़ाएं रौनक

रबर प्लांट की ठंड में हो रही है खराब हालत? ये 6 टिप्स तुरंत अपनाएं